सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री अपने समर्थकों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए. वे डीएम के केबिन के लगभग चार कदम की दूरी पर खड़े होकर यूजीसी और सनातन के खिलाफ अपमानजनक विरोध स्वरूप नारेबाजी और तालियां बजा रहे थे. इस तरह का प्रदर्शन एक सरकारी अधिकारी द्वारा दूसरे वरिष्ठ अधिकारी के कार्यालय के निकट करना प्रदेश में असामान्य स्थिति माना जा रहा है.