प्रयागराज के संगम तट पर संतों ने होली खेली. होली तो अभी दूर है लेकिन त्रिवणी संगम पर होली खेली गई. दरअस्ल प्रयागराज का माघमेला खत्म होने पर इसी तरह से होली खेलकर संत एक दूसरे से विदाई लेते है. ये परंपरा वर्षों पुरानी है. अब माघमेला खत्म हो रहा है इसलिए संत समाज एक दूसरे में मिलकर संगम नगरी से विदा होने लगा है.
Saints played Holi on the banks of Sangam in Prayagraj. Holi is far away but Holi was played at Trivani Sangam. In fact, after the Maghmela of Prayagraj is over, the saints bid farewell to each other by playing Holi in this way.