बहराइच में सोमवार को हुई हिंसा के 48 घंटे बीत चुके हैं और आज यहां शांति है, लेकिन पूरे इलाके में पुलिस फोर्स की भारी तैनाती है. चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही हैं, सड़कें सूनी हैं, दुकानें बंद हैं, इंटरनेट सेवा भी ठप है. बहराइच में बवाल के बाद अब कैसे हैं हालात? देखें हिंसाग्रस्त इलाके से आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट.