scorecardresearch
 
Advertisement

'अमेरिका-जापान में भी बैलट...', अखिलेश यादव ने फिर उठाए EC पर सवाल, देखें

'अमेरिका-जापान में भी बैलट...', अखिलेश यादव ने फिर उठाए EC पर सवाल, देखें

हरियाणा में हुए सरपंच चुनाव में ईवीएम पर शिकायत दर्ज की गई, जहाँ पांच गुना रीकाउंटिंग के बाद हारे हुए प्रत्याशी 51 वोटों से जीते. इस घटना ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं. अखिलेश यागव ने वोट चोरी और वोट डकैती को लेकर बड़े पैमाने पर चिंता जताई, जिसका परिणाम यह हुआ कि सुप्रीम कोर्ट को भी उन बातों को मानना पड़ा जो विपक्ष कह रहा था. अखिलेश ने कहा कि जर्मनी और अमेरिका जैसे देशों में बैलेट पेपर से चुनाव होते हैं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर फर्जी काम बढ़ाने, भ्रष्टाचार करने और 'डबल इंजन' के दावों के बावजूद जलभराव जैसी समस्याओं का आरोप लगाया गया.

Advertisement
Advertisement