scorecardresearch
 

बांदा में गाली देने पर युवक की निर्मम हत्या, चाकू से गर्दन पर किए ताबड़तोड़ वार

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र में खेलते समय गाली-गलौज पर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. कोर्रही गांव में फैजान नामक युवक ने 20 वर्षीय राशिद की आम काटने वाले चाकू से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक हाल ही में मुंबई से लौटा था.

Advertisement
X
फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां महज गाली-गलौज की बात पर युवक की हत्या कर दी गई. मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के कोर्रही गांव का है, जहां दो युवकों के बीच खेलने के दौरान मामूली कहासुनी हुई और देखते ही देखते यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, गांव का रहने वाला फैजान नामक युवक अपने साथी राशिद (20 वर्ष) के साथ खेल रहा था. खेल के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई और राशिद द्वारा गाली देने पर फैजान आगबबूला हो गया. गुस्से में उसने जेब से आम काटने वाला चाकू निकाला और राशिद की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए.

यह भी पढ़ें: बांदा में बकरीद से पहले हैरान कर देने वाली चोरी, लग्जरी कार में दो बकरे लेकर चंपत हुए चोर

गंभीर रूप से घायल राशिद को परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक राशिद मुंबई में रहकर मजदूरी करता था और हाल ही में अपने गांव लौटा था. परिजनों का कहना है कि दोनों के बीच कोई पुराना विवाद नहीं था, यह पूरी तरह से अचानक हुआ हमला था. 

Advertisement

वहीं, घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी फैजान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. डीएसपी सौरभ सिंह ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस टीम सक्रिय हुई और आरोपी को कुछ ही घंटों में दबोच लिया गया. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement