उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक बेहद हैरान करने वाली और असामान्य चोरी की घटना सामने आई है. बकरीद के पर्व से ठीक पहले शहर कोतवाली क्षेत्र के मर्दन नाका इलाके में एक व्यक्ति के घर से दो कीमती बकरे चुरा लिए गए.
चौंकाने वाली बात यह है कि यह वारदात पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर अंजाम दी गई और चोरों ने लग्जरी कार का इस्तेमाल करते हुए बकरों को चुपचाप उठा लिया. पीड़ित मोहम्मद नजीब ने बताया कि उन्होंने बकरीद के लिए दो बकरे पाले थे, जिन्हें उन्होंने अपने घर के बाहर लोहे की जाली से घेरकर बांधा था.
शुक्रवार तड़के जब वह सो रहे थे, तभी दो चोर एक लग्जरी कार में आए और बड़ी ही चालाकी से रस्सी काटकर दोनों बकरे चुरा ले गए. जैसे ही नजीब को कुछ आहट सुनाई दी, उन्होंने बाहर निकलकर शोर मचाया, लेकिन तब तक चोर कार लेकर फरार हो चुके थे.
पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कराया. पास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर कार में बकरे ले जाते हुए चोर दिखाई दिए, जिससे घटना की पुष्टि हुई.
मोहम्मद नजीब का कहना है कि उन्होंने बड़े प्यार से ये बकरे तैयार किए थे और बकरीद पर उनकी कुर्बानी देने की योजना थी, लेकिन इस घटना से वे न केवल आहत हैं, बल्कि आक्रोशित भी हैं कि पुलिस चौकी के इतने करीब होने के बावजूद चोर इतनी हिम्मत से वारदात को अंजाम दे गए.
इस मामले में कोतवाली नगर के SHO बलराम सिंह ने बताया कि मर्दन नाका क्षेत्र से दो बकरे चोरी की सूचना मिली है. जांच जारी है, सीसीटीवी फुटेज की मदद से जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा और पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा.