लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद उत्तर प्रदेश के बांदा पहुंचे. यहां उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग अब तक शराब पिलाकर वोट लेते रहे, लेकिन आपके लिए कुछ नहीं किया.
दरअसल, बांदा-चित्रकूट लोकसभा सीट से बीजेपी ने आरके पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है. इसको लेकर शुक्रवार को एक चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया. इसमें निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद भी शामिल हुए. इस दौरान पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत किया. आपको बता दें कि बांदा-चित्रकूट में करीब 80 हजार निषाद मतदाता हैं.
ये भी पढ़ें- कौशांबी: सपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसत्ता दल? 'राजा भैया-अखिलेश यादव जिंदाबाद' के नारों से गूंज उठा कुंडा, BJP को झटका
'त्रेता में भगवान राम ने निषादराज को गले लगाया...'
जनसभा को संबोधित करते हुए संजय निषाद ने कहा कि, त्रेता में भगवान राम ने निषादराज को गले लगाया था. इस दौर में आपके नेता को मोदी-योगी ने गले लगा लिया है. सपा-बसपा के लोगों ने उन्हें अपने बगल में खड़ा नहीं होने दिया. इसलिए आपके हक की वकालत के लिए मैं मोदी-योगी के साथ हूं. मैं सदन में अपने विधायकों के साथ आपकी आवाज उठाता हूं.
'साइकिल का बटन दबाया, तो ये लोग हीरो बन गए'
बीजेपी के लोग समर्थन करते हैं, जबकि विपक्ष के लोग विरोध करते हैं. हमने साइकिल का बटन दबाया, तो ये लोग हीरो बन गए थे. अब इसे बंद कर दिया गया, तो ये लोग जीरो हो गए हैं. जो हमारा स्वागत करता है वह हमारा भाई है, जो नहीं करता वह कसाई है. सपा, बसपा और कांग्रेस को निषादों ने नाव समेत नदी में फेंक दिया. मोदी के अलावा किसी ने भी निषाद के घर चाय नहीं पी.
'70 साल में इतना काम किसी ने नहीं किया'
यूपी में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने मीडिया से कहा कि निषाद हमेशा नदी पार करते हैं. सपा-बसपा और कांग्रेस को निषादों ने नदी में फेंक दिया है. मोदी को दोबारा पीएम बनाना है. उन्होंने निषादों समेत सभी धर्मों के लिए काफी काम किया है. आज लोग प्रधानमंत्री मोदी के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. 70 साल में इतना काम किसी ने नहीं किया. मोदी पहली बार किसी निषाद के घर गए और चाय पी. यहां 100 फीसदी वोट मोदी को दे रहे हैं. मोदी देश को अर्थव्यवस्था को आगे ले जा रहे हैं.