उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. वो एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज कराने पहुंची थी. रात में अस्पताल के वार्ड बॉय ने उसके साथ छेड़छाड़ की. युवक की ये घिनौनी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई है. पुलिस ने पीड़िता के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है.
ये घटना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के डॉ. डी. बी गौतम डायबिटीज सेंटर नर्सिंग होम की है. यहां डेंगू बुखार से पीड़ित 22 साल की एक लड़की गुरुवार को भर्ती हुई थी. आरोप है कि इलाज के दौरान गुरुवार रात अस्पताल के वार्ड बॉय शोएब ने उसके साथ छेड़छाड़ की.
सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया
सुबह होने पर युवती के परिजनों ने इसकी शिकायत डॉक्टर से की. इस पर सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया. इस दौरान वार्ड बॉय की घिनौनी करतूत कमरे में कैद पाई गई. इसके बाद युवती के परिजनों ने नई मंडी कोतवाली में शिकायत की. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.
नर्सिंग होम के मालिक ने कही ये बात
सीओ हेमंत कुमार ने बताया कि हॉस्पिटल में लड़की इलाज कराने के लिए गई थी. डॉक्टर के जाने के बाद वार्ड बॉय ने छेड़छाड़ की. वहीं, नर्सिंग होम के मालिक डॉक्टर डी. बी. गौतम ने बताया कि मामला परसों का है. लड़की रात के समय सो रही थी. तभी कंपाउंड ने यह हरकत की. उसने लड़की को छेड़ा है. लड़के को 2 महीने पहले ही रखा था.