scorecardresearch
 

'ढाई हजार मर्डर किया है मेरा दादा', यूपी पुलिस के सिपाही ने बाइक मैकेनिक को धमकाया

मैकेनिक को धमकाने वाले सिपाही का नाम सुरेंद्र दुबे है. वर्तमान में उसकी तैनाती नरवल थाने में है. मैकेनिक को धमकाने के दौरान सुरेंद्र किसी से फोन पर बात करता है और कहता है ''यादव जी को फोन कर लो और उनसे कहो कि डेढ़ सौ लड़के भेजें. इसको (मैकेनिक) ठीक करना है आज ही फैसला हो जाए.''

Advertisement
X
यूपी पुलिस का सिपाही सुरेंद्र दुबे (Screengrab).
यूपी पुलिस का सिपाही सुरेंद्र दुबे (Screengrab).

यूपी पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है. कानपुर में पुलिस के सिपाही द्वारा बाइक मैकेनिक को धमकाने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सिपाही बाइक मैकेनिक से कहता नजर आ रहा है कि उसके बाबा (दादा) ने ढाई हजार मर्डर किए हैं. दादा ने डीएम तक को धमकी दी थी. कहा जा रहा है कि सिपाही नशे में मैकेनिक को धमकी दे रहा था. मामला सामने आने के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं. सिपाही का नाम सुरेंद्र दुबे है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो कानपुर का है. इसमें एक सिपाही नजर आ रहा है. रात का वक्त है. सिपाही बाइक मैकेनिक की दुकान के बाहर मौजूद है. वीडियो में सिपाही कहता नजर रहा है ''गाली देते हुए... तुम हमें नहीं जानते हो, हम कौशाम्बी के पंडित हैं, ढाई हजार मर्डर किया था मेरा दादा, डीएम को डीएम को धमकी दी थी कि ठीक कर दूंगा.''

फोन किया...लड़के बुलाने की धमकी दी

मैकेनिक को धमकाने वाले सिपाही का नाम सुरेंद्र दुबे है. वर्तमान में उसकी तैनाती नरवल थाने में है. मैकेनिक को धमकाने के दौरान सुरेंद्र किसी से फोन पर बात करता है और कहता है ''यादव जी को फोन कर लो और उनसे कहो कि डेढ़ सौ लड़के भेजें. इसको (मैकेनिक) ठीक करना है आज ही फैसला हो जाए.''

Advertisement

एसीपी ने कही यह बात

नरवल एसीपी अमरनाथ यादव का कहना है कि सिपाही सुरेंद्र दुबे की महाराजपुर इलाके में ड्यूटी थी. सरसौल में मौजूद एक बाइक मैकेनिक की गाड़ियां रोड के किनारे खड़ी थीं, उन्हीं को हटाने के लिए सिपाही की मैकेनिक से बहस हुई थी. वहीं, सिपाही का वायरल वीडियो कानपुर पुलिस विभाग को मिला है. इस मामले में संज्ञान लेते हुए डीसीपी ने जांच के आदेश जारी कर लिए हैं. 

नशे के कारण सुरेंद्र को किया गया था ट्रांसफर

सामने आया है कि सिपाही सुरेंद्र दुबे नशे का आदी है. नरवल थाने से पहले उसकी तैनाती सरसौल चौकी में थी. नशेबाजी के कारण उसका यहां से ट्रांसफर कर दिया गया था. हालांकि, इस मामले में पुलिस के उच्च अधिकारियों का बयान सामने नहीं आया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement