उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां आम तोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से लाठी डंडे चलने लगे. यह वीडियो 5 जून का बताया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह घटना पिपरी थाना के तेजवई गांव में हुई. यहां रहने वाले हिमांशु का खेत और बगीचा पिपरहटा गांव में है. बुधवार शाम करीब 6 बजे हिमांशू बगीचे की तरफ गया था. जहां गांव के कुछ युवक आम तोड़ रहे थे. हिमांशू ने युवकों को आम तोड़ने से मना किया. इस बात पर विवाद शुरू हो गया और दोनों तरफ से बहसबाजी होने लगी.
आम तोड़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट
बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट शुरू हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठियां बरसाने लगे. जिसमें एक महिला सहित तीन लोग घायल हुए हैं. हमले में किसी का सिर फटा तो किसी के हाथ में चोट लगी. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने इसका सज्ञान लेते हुए जांच शुरू की.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर ASP अशोक कुमार ने बताया कि मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियों की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.