scorecardresearch
 

नगर निगम की बैठक में हंगामा, सपा-बसपा और भाजपा के पार्षदों में हुई मारपीट, Video

मेरठ में शनिवार को नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा हो गया और मारपीट हुई. मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में बीजेपी एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज भी एक पार्षद को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, बीजेपी के नेताओं का कहना है कि उनके साथ में मारपीट की गई है. आरोप प्रत्यारोप दोनों ही तरफ से लगाए जा रहे हैं.

Advertisement
X
वीडियो ग्रैब.
वीडियो ग्रैब.

उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार को नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा हो गया. विकास कार्य को लेकर सपा-बसपा और भाजपा के पार्षद आपस में भिड़ गए. आरोप है कि पार्षद सदन से लेकर सड़क तक मारपीट की. इसी बीच पार्षदों को शांत करने पहुंचे भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज के साथ भी धक्का मुक्की की गई. इसके बाद भाजपा के पार्षदों ने सपा और बसपा पार्षद को पीट दिया. 

बताया जा रहा है कि नगर निगम बोर्ड बैठक में भाजपा पार्षद रेखा सिंह ने हाउस टैक्स को लेकर कुछ बात कही थी. इसके बाद सपा पार्षद और बीएसपी पार्षद ने उसका विरोध किया और हंगामा शुरू हो गया. फिर दोनों ही तरफ से जमकर मारपीट हुई.

दोनों ही तरफ से लगाए जा रहे हैं आरोप-प्रत्यारोप

मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. वीडियो में बीजेपी एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज भी एक पार्षद को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों ही तरफ से आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. बीजेपी के नेताओं का कहना है कि उनके साथ में मारपीट की गई और धक्का मुक्की की गई है.

भाजपा कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप

जबकि विपक्ष के पार्षदों का कहना है कि बीजेपी एमएलसी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की है. इसी बीच बीजेपी के राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर भी वहां पहुंचे और लोगों को शांत होने की अपील की. 

Advertisement

देखें वीडियो...

समाजवादी पार्टी के पार्षदों पहुंचे थाने

वहीं, मंत्री सोमेंद्र तोमर और महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है. वीडियो में जो भी दिखेगा उसपर कार्रवाई की जाएगी. इस हंगामा के बाद लगातार राजनीति जारी है. समाजवादी पार्टी के सरधना विधायक अतुल प्रधान भी मौके पर पहुंचे और थाने में जाकर अपने पार्षदों की बात रखी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement