उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. रविवार की सुबह मौसम खुशनुमा था और चारों ओर बादलों ने आसमान को ढक रखा था. इसी बीच जिले के किसान डिग्री कॉलेज के ग्राउंड में बच्चे कबड्डी खेलने के लिए इकट्ठा हुए थे. खेल पूरे उत्साह से चल रहा था, तभी अचानक तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिरी.
तेज रोशनी और जोरदार आवाज से मैदान में मौजूद बच्चे सन्न रह गए और कुछ पल तक कुछ समझ नहीं पाए. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई. बिजली गिरने की घटना से घबराए बच्चे तुरंत भागकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए. हादसे के बाद कुछ समय तक मैदान में अफरातफरी का माहौल रहा, लेकिन थोड़ी देर बाद सभी बच्चे संभल गए.
यह भी पढ़ें: एक साइकिल, तीन बच्चे, चलाते-चलाते निकल गए 80 KM दूर... तलाश में 25 घंटे भटकती रही बस्ती पुलिस, CCTV से मिला सुराग
इस घटना का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह रहा कि ग्राउंड से थोड़ी दूरी पर खड़ा एक बच्चा मोबाइल से कबड्डी मैच का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था. अचानक बिजली गिरने का दृश्य उसके कैमरे में कैद हो गया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग देखकर हैरान रह गए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार को छुट्टी के दिन खेलने में मशगूल बच्चों ने अचानक मौत को करीब से महसूस किया.
देखें वीडियो...
अचानक घटी इस प्राकृतिक घटना ने सभी को डरा दिया. ग्रामीणों ने कहा कि यह ईश्वर की कृपा रही कि बिजली मैदान में गिरने के बावजूद किसी भी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचा. फिलहाल, प्रशासन ने लोगों को मौसम के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है और बारिश के समय खुले मैदान या पेड़ के नीचे खड़े होने से बचने की सलाह दी है.