scorecardresearch
 

सख्ती के बावजूद धार्मिक स्थल पर लगे लाउडस्पीकर, CM योगी ने लगाई पुलिस की क्लास

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते शुक्रवार को अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर शासन और पुलिस महकमे के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की थी. उस बैठक के दौरान उन्हें बताया गया कि कई स्थानों पर एक बार फिर लाउडस्पीकर लगने लगे हैं. इस पर सीएम योगी ने दो टूक कहा कि इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है.

Advertisement
X
सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर को लेकर राज्य सरकार की सख्ती जमीन पर ज्यादा असर नहीं दिखा रही है. नए साल के करीब आते ही एक बार फिर कई स्थानों पर लाडउस्पीकर का इस्तेमाल शुरू हो गया है. कई ऐसे भी स्थल हैं जहां पहले स्पीकर हटा दिए गए थे, लेकिन अब फिर लग गए हैं. अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस लापरवाही से नाराज हो गए हैं. उन्होंने यूपी पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं कि धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर स्वीकार नहीं किए जा सकते हैं.

लाउडस्पीकर विवाद पर योगी की दो टूक

जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते शुक्रवार को अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर शासन और पुलिस महकमे के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की थी. उस बैठक के दौरान उन्हें बताया गया कि कई स्थानों पर एक बार फिर लाउडस्पीकर लगने लगे हैं. इस पर सीएम योगी ने दो टूक कहा कि इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है. जहां भी दोबारा लाउडस्पीकर लगाए गए हैं, उन्हें तुरंत हटाया जाए. अब बड़ी बात ये है कि बैठक कोरोना को लेकर की गई थी, त्योहार नजदीक हैं, ऐसे में मामले ना बढ़े इस पर मंथन होना था. लेकिन मीटिंग के दौरान लाउडस्पीकर का मुद्दा उठ गया और सीएम योगी नाराज हो गए. उनकी तरफ से पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए.

Advertisement

कैसे शुरू हुआ था लाउडस्पीकर विवाद?

अब यहां ये समझना जरूरी है कि लाउडस्पीकर विवाद असल में महाराष्ट्र से शुरू हुआ था. जब राज्य में उद्धव ठाकरे की सरकार थी, उस समय राज ठाकरे ने कहा था कि अगर लाउडस्पीकर पर अजान सुनाई जाएगी तो वे भी लाउडस्पीकर पर ही हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. तब उनकी तरफ से सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की एक डेडलाइन भी दी गई थी. बाद में वो विवाद यूपी तक पहुंच गया और यहां भी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर को लेकर सिसायत तेज हो गई. तब सीएम योगी ने सख्त निर्देश दिया था कि धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं होगा. उनके उस ऐलान के बाद कई स्थलों पर लोगों ने खुद ही स्पीकर हटाने शुरू कर दिए थे. लेकिन अब जब फिर जमीन पर स्थिति बदली है, सीएम योगी ने पुलिस को सख्ती दिखाने के लिए कहा है.

Advertisement
Advertisement