scorecardresearch
 

होली पर दिल्ली से UP आना-जाना होगा आसान, UPSRTC चला रहा स्पेशल बसें, 16 डिपो से होगी निगरानी

होली पर बड़ी संख्या में लोग बस से छुट्टियाँ मनाने अपने घर जाते हैं, इसको देखते हुए परिवहन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियाँ रद्द की गयी हैं.

Advertisement
X
UPSRTC holi special buses
UPSRTC holi special buses

होली के त्योहार पर लोग अपने घर का रुख करते हैं. ऐसे में बसों और ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे में लोगों को घर लौटने में आसानी हो इसके लिए यूपी परिवहन निगम (UPSRTC) होली के मौके पर 22 मार्च से 1 अप्रैल तक विशेष बस सेवा चलाएगा. होली के पर्व में लोगों को अपने घर आने में आसानी हो, इसके लिए विशेष बसें चलायी जाएंगी.

हर रूट पर परिवहन निगम की बसें चलेंगी. बसें पूरी तरह अपने रूट से चलें, इसके लिए भी व्यवस्था की जा रही है. दिल्ली से बड़ी संख्या में लोग यूपी जाते हैं. इसके लिए ग़ाज़ियाबाद और पश्चिमी यूपी से बसें चलाई जाएंगी. होली पर बड़ी संख्या में लोग बस से छुट्टियाँ मनाने अपने घर जाते हैं, इसको देखते हुए परिवहन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियाँ रद्द की गयी हैं.

बस चालक और परिचालक को मिलेगा प्रोत्साहन भत्ता

परिवहन विभाग इसके लिए बस चालक और परिचालक को प्रोत्साहन भत्ता भी देगा. 10 दिन तक उपस्थित होकर बस चलाने के लिए प्रतिदिन के हिसाब से 350 रुपये प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा. अगर चालक 11 दिन तक उपस्थित रह कर प्रतिदिन मानक किलोमीटर तक बस चलाते हैं तो 400 रुपये के हिसाब से 4400 रुपये प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा.

Advertisement

16 बस डिपो से रखी जाएगी नजर

होली पर्व पर लोगों को बस से आने जाने में सुविधा हो, इसकी मॉनिटरिंग के लिए 16 बस डिपो पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. आनंद विहार, सराय काले खां, कश्मीरी गेट, मुरादाबाद, कटघर, भैसांली, सोहराब गेट, बरेली, सैटेलाइट, कैसरबाग, आलमबाग, चारबाग, अवध बस स्टेशन, सहारनपुर नगर में दो स्थानों पर, आईएसबीटी आगरा, मसूदाबाद झकरकटी और इटावा पर अधिकारी बसों की उपलब्धता और व्यवस्था पर नज़र रखेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement