scorecardresearch
 

उपचुनाव में नाक का सवाल बनी फूलपुर सीट, सभी पार्टियां कर रहीं जीत का दावा

प्रयागराज की फूलपुर सीट पर सपा-बसपा के बाद अब बीजेपी ने भी अपना प्रत्याशी उतार दिया है. सपा प्रत्याशी मुज्जतबा सिद्दीकी ने ने अपना नामांकन बुधवार को कर दिया था, बीएसपी कैंडिडेट ने गुरुवार को कर दिया, जबकि बीजेपी कैंडिडेट कल यानी शुक्रवार को पर्चा भरेंगे.

Advertisement
X
फूलपुर सीट पर सभी पार्टियों ने उतारे प्रत्याशी (फाइल फोटो)
फूलपुर सीट पर सभी पार्टियों ने उतारे प्रत्याशी (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. प्रयागराज की फूलपुर सीट तो सभी दलों के लिए नाक का सवाल बनी हुई है. हालांकि इस सीट पर सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. 

इस सीट पर सभी पार्टियों ने अपना-अपना प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है. बीजेपी ने फूलपुर से पूर्व विधायक दीपक पटेल को टिकट दिया है, वहीं सपा ने मुज्जतबा सिद्दीकी और मायावती की पार्टी बीएसपी ने अपने पहले प्रत्याशी शिव बरन पासी को हटाकर जितेंद्र सिंह को टिकट देकर प्रत्याशी बनाया है.   

इस सीट पर सपा प्रत्याशी मुज्जतबा सिद्दकी ने पहले ही नामांकन कर दिया था, जबकि बीएसपी कैंडिडेट ने गुरुवार को मतदान कर दिया. वहीं बीजेपी प्रत्याशी शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.  

सभी उम्मीदवार कर रहे जीत का दावा 

सपा प्रत्याशी मुज्जतबा सिद्दीकी इस सीट पर पुराने नेता होने के साथ सबसे ज्यादा क्षेत्र में काम करने की बात कह रहे हैं और जनता का पूरा समर्थन मिलने के साथ जीत का दावा कर रहे हैं. हालांकि इनका विरोध लगातार क्षेत में लोग कर रहे हैं. टिकट की घोषणा के बाद कुछ लोगों ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के घर पर विरोध दर्ज कराया था. 

Advertisement

बीएसपी कैंडिडेट ने कर दिया नामांकन

वहीं बसपा ने पुराने कार्यकर्ता शिव बरन पासी को टिकट देकर एन वक्त पर हटा दिया और अपना प्रत्याशी बदल दिया और अब जितेंद्र सिंह को टिकट दे दिया. इसको लेकर भी बीएसपी के कुछ कार्यकर्ता नाराज है. बसपा प्रत्यासी जितेंद्र सिंह ने आज अपना नामांकन कर दिया, इन्होंने भी फूलपुर की जनता पर भरोसा जताकर अपनी जीत का बड़ा दावा किया है. 

बीजेपी ने भी कर दी प्रत्याशी की घोषणा

वहीं बीजेपी ने चर्चाओं पर विराम लगाते हुए पूर्व विधायक दीपक पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है. टिकट की घोषणा के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. दीपक पटेल पुराने नेता हैं, इनकी मां फूलपुर संसदीय सीट से सांसद रह चुकी हैं. अब दीपक पटेल शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. दीपक पटेल ने भी फूलपुर विधानसभा में जीत हासिल करने की बात कही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement