उत्तर प्रदेश के आगरा में घर से गायब हुईं दो सगी बहनों की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया है. बरामदगी के बाद जो वजह सामने आई है वो चौंका देने वाली है.
गौरतलब है कि 16 दिसंबर को दोनों बहनें स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली थीं. इसके बाद वो घर नहीं लौटीं. परिजनों की तहरीर पर मलपुरा पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया और तलाश शुरू की.
इंस्टाग्राम अकाउंट पर पड़ी नजर
स्कूल के रास्ते में पड़ने वाले सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए. इसके बाद पुलिस ने दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले. जिसमें बड़ी बहन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर पड़ी.
वहां एक शख्स है, जो पैसे दे देगा
रिश्तेदार बनकर पुलिस ने उसको मैसेज किया. जिसमें कहा कि कोई मदद चाहिए तो बताओ. इस पर उस मैसेज का रिप्लाई आया. लड़की ने कहा कि हमें रुपयों की जरूरत है. रिश्तेदार बने पुलिसकर्मी ने मैसेज में कहा कि रुपये मेरठ में मिल जाएंगे, वहां एक शख्स है, जो पैसे दे देगा.
इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए ट्रेस की लोकेशन
इस छात्राओं ने मेरठ आने की हामी भरी. इस बीच पुलिस इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) के जरिए उनकी लोकेशन ट्रेस कर रही थी. पुलिस को पता चला कि दोनों बहनें ऋषिकेश में हैं और बस में सफर करते हुए मेरठ पहुंच रही हैं. पुलिस टीम दोनों की तलाश में निकल पड़ी. पुलिस ने रास्ते में बस रुकवाकर तलाशी ली और दोनों को बरामद कर लिया.
घरवाले उनकी शादी करना चाहते हैं
एसपी पुलिस उपायुक्त पश्चिमी ने बताया कि पूछताछ में दोनों बहनों ने बताया कि घरवाले उनकी शादी करना चाहते हैं, जबकि वो पढ़कर आईपीएस अधिकारी बनना चाहती हैं. इसी वजह से उन्होंने घर छोड़ दिया था.
पार्ट टाइम जॉब करके पढ़ाई करना चाहती थीं
बताया कि दोनों का इरादा पार्ट टाइम जॉब करके पढ़ाई को आगे बढ़ाने का था. दोनों बहनें अब सकुशल घर वापस पहुंच गई हैं. पुलिस उपायुक्त पश्चिमी ने बताया कि दोनों बहनों की काउंसलिंग भी की जा रही है.