दिल्ली में दिशा और रोशनी (बदला हुआ नाम) पिछले चार सालों से साथ रह रही थीं. दोनों ने तय किया था कि वे किसी लड़के से शादी नहीं करेंगी और पति-पत्नी की तरह एक साथ रहेंगी. लेकिन आरोप है कि अब दिशा ने रोशनी का दिल तोड़ दिया है. वह किसी अन्य लड़के से प्यार करने लगी है और उससे शादी करने वाली है. इतना ही नहीं दिशा रोशनी को छोड़कर यूपी के बरेली चली आई है.
खबर मिलते ही रोशनी भी दिशा के पीछे-पीछे बरेली आ गई है. उसने यहां के पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है. फिलहाल, पुलिस अभी कुछ भी नहीं बोल रही है, बस जांच-पड़ताल की बात कह रही है. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
4 सालों से दोनों रह रही थीं साथ
जानकारी के मुताबिक, रोशनी दिल्ली के सरिता विहार की रहने वाली है. जबकि, दिशा जिला बरेली की निवासी है. बीते दिन रोशनी बरेली पहुंची और एसएसपी ऑफिस में फूट-फूट कर रोने लगी. रोशनी ने बताया कि दिशा उसकी बुआ की लड़की है. वह दिल्ली में मेरे पास आकर एक ही कमरे में रह रही थी. पिछले 4 सालों से हम दोनों साथ रह रहे थे. जिंदगी भर साथ रहने का वादा था लेकिन अब दिशा किसी और से शादी करने जा रही है.
बेरहमी से पीटा, जान से मारने की दी धमकी
रोशनी ने बताया कि दिशा ने अपने माता-पिता के इलाज के नाम पर उससे 4 सालों में थोड़ा-थोड़ा करके कुल 3 लाख रुपये लिए. जब मैंने पैसे मांगे तो उसने मेरे साथ गाली-गलौज और मारपीट की. 9 मार्च को दिशा मेरी गैरमौजूदगी में दिल्ली से मेरे दो मोबाइल, दो सोने की अंगूठियां, दो जोड़ी सोने के कुंडल और सभी जरूरी कागजात लेकर बरेली चली आई. 27 मार्च को जब मैं बरेली पहुंची और दिशा से अपने पैसों की मांग की, तो उसने मारपीट करके भगा दिया. 4 अप्रैल की रात करीब 10 बजे थाना भमोरा बुलाकर दिशा, उसके पापा और भाई ने मिलकर बेरहमी से उसे पीटा और जान से मारने की धमकी दी.
रोशनी ने एसएसपी ऑफिस में की शिकायत
रोशनी का आरोप है कि उसने थाने में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उसने आरोप लगाया है कि अब दिशा किसी लड़के को चाहती है, इसलिए उसने उससे दूरी बना ली है. रोशनी ने एसएसपी ऑफिस में जाकर मामले की लिखित शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
"मेरा पीछा छोड़ दे, नहीं तो तेज़ाब से तेरा चेहरा बिगाड़ दूंगी"
दिशा की व्हाट्सएप चैट दिखाते हुए रोशनी ने बताया की यह चैट है, जिसमें उसे दिशा ने धमकी दी है कि अगर वह उसका पीछा नहीं छोड़ेगी तो जान से हाथ धो बैठेगी. दिशा ने लिखा था कि तू अगर मेरे गांव आई तो तुझे मरवा दूंगी. तेरे ऊपर चाकू से हमला करवाऊंगी. अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच की बात कह रही है, लेकिन अभी तक कोई मुकदमा कायम नहीं हुआ है.