scorecardresearch
 

मॉडलिंग का सपना देख रहे दो युवक बन गए हत्यारे, पति ने ही दी थी पत्नी की सुपारी, नोएडा STF ने किया गिरफ्तार

पूछताछ करने पर आरोपी सुखप्रीत ने बताया कि वह 24 साल का है और इंटर पास है. उसको मॉडलिंग करने का शौक था, जिसके चलते वह अपने मामा के लड़के गुरप्रीत सिंह के साथ 2022 में मुंबई चला गया था. नवी मुंबई में रहते हुए आरोपी सुखप्रीत सिंह की वहां एक सैलून चलाने वाली गाजियाबाद निवासी एक महिला से मुलाकात हुई. सुखप्रीत ने उस महिला के कहने पर 5 लाख रुपये में एक महिला की हत्या करने की योजना बनाई. 

Advertisement
X
नोएडा से आरोपी गिरफ्तार.
नोएडा से आरोपी गिरफ्तार.

मुंबई में सुपारी लेकर महिला की हत्या करने वाले दो भाइयों को नोएडा एसटीएफ ने सूरजपुर इलाके से गिरफ्तार किया है. मॉडलिंग करने गए युवकों ने सुपारी लेकर यह हत्या की थी. मृतका के पति ने ही सुपारी देकर उसकी हत्या कराई थी.

एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि मुंबई में 18 मई को एक महिला की हत्या के मामले में सुखप्रीत और गुरप्रीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. इसे लेकर नवी मुंबई पुलिस ने यूपी एसटीएफ से सहयोग मांगा था और एक टीम गठित की गई थी. 24 मई को नोएडा एसटीएफ को सूचना मिली कि दोनों आरोपी सूरजपुर थाना क्षेत्र में घंटा गोल चक्कर के पास हैं और कहीं जाने वाले हैं. इसी सूचना पर एसटीएफ ने नवी मुंबई पुलिस के साथ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

मॉडलिंग का शौक ले गया मुंबई

पूछताछ करने पर आरोपी सुखप्रीत ने बताया कि वह 24 साल का है और इंटर पास है. उसको मॉडलिंग करने का शौक था, जिसके चलते वह अपने मामा के लड़के गुरप्रीत सिंह के साथ 2022 में मुंबई चला गया था. नवी मुंबई में रहते हुए आरोपी सुखप्रीत सिंह की वहां एक सैलून चलाने वाली गाजियाबाद निवासी एक महिला से मुलाकात हुई. सुखप्रीत ने उस महिला के कहने पर 5 लाख रुपये में एक महिला की हत्या करने की योजना बनाई. 

Advertisement

सीसीटीवी में कैद हो गया मर्डर

सुखप्रीत ने गुरप्रीत को साथ लेकर इस घटना को अंजाम दिया. विवेचना के दौरान पता चला कि हत्या की सुपारी मृतका के पति किशोर की ओर से दी गई थी. इस घटना के लिए आरोपी सुखप्रीत ने ऑनलाइन चाकू मंगवाया था. इन लोगों ने रेकी करते हुए मास्क लगाकर 18 मई को रात में रोड पर जा रही महिला की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. 

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. इस पूरे मामले को लेकर नवी मुंबई के एनआरआई सागरी में मुकदमा दर्ज किया गया और तभी से लगातार नवी मुंबई पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. फिलहाल दोनों आरोपियों को नवी मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement