मुरादाबाद की तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) के छात्रों के बीच आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है. 25 अप्रैल की शाम अगवानपुर तिराहे पर कुछ छात्रों ने यूनिवर्सिटी की बस को रोककर एक छात्र की जमकर पिटाई की. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बस के अंदर मारपीट होती दिखाई दे रही है और छात्र-छात्राओं में चीख पुकार मच जाती है.
जानकारी के अनुसार, TMU में बीएससी का छात्र पारस चौधरी बस में सवार था. तभी नवनीत यादव, तुषार विश्नोई और दिव्यांशु नाम के छात्र अपने साथियों के साथ बस में चढ़े और पारस को नीचे गिराकर पीटना शुरू कर दिया.
छात्रों के दो गुट में हुई मारपीट
पारस चौधरी का कहना है कि घटना से एक दिन पहले हाईवे के पास स्थित एक ढाबे पर इन छात्रों से कहासुनी हुई थी. उस समय उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी. अगली शाम छात्र बस में घुसकर मारपीट करने आ गए.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस के अनुसार, मारपीट के दौरान फायरिंग की भी बात सामने आई है. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी छात्र मौके से फरार हो गए. इस घटना पर एसपी सिटी रण विजय सिंह ने बताया कि थाना पाकबड़ा क्षेत्र का यह मामला है. तीन नामजद और तीन अज्ञात छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है. अन्य की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.