scorecardresearch
 

UP: स्कूल परिसर में 2 शिक्षकों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, पूरे स्टाफ की रोकी गई सैलरी

यूपी के सुल्तानपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में टीचरों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि मामूली विवाद मारपीट में बदल गया. वीडियो के संज्ञान में आते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पूरे स्टाफ का वेतन रोक दिया और जांच के आदेश दिए.

Advertisement
X
दो शिक्षकों के बीच हुई मारपीट
दो शिक्षकों के बीच हुई मारपीट

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले एक सरकारी स्कूल का माहौल उस समय शर्मनाक हो गया जब टीचरों के बीच मारपीट हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह मामला लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के तुलसी नगर स्थित प्राथमिक स्कूल का है, जहां प्रभारी प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता और शिक्षक राम गोपाल के बीच मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि बात हाथापाई तक पहुंच गई.

बताया जा रहा है कि दोनों टीचर के बीच कहासुनी के बाद गुप्ता जी ने पहलवानी का दांव आजमाने की कोशिश की लेकिन राम गोपाल ने उन्हें धोबी पछाड़ देकर गिरा दिया. इस दौरान अन्य स्टाफ ने बीच बचाव की कोशिश की, लेकिन किसी ने इस घटना को मोबाइल पर रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

स्कूल परिसर में दो टीचर के बीच हुई मारपीट 

यह घटना शनिवार को बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में हुई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विद्यालय में ही पढ़ाने वाले दो अध्यापक आपस में मारपीट कर एक दूसरे पर लात घूंसों से वार कर रहे हैं और पटक पटक कर एक दूसरे को मार रहे हैं. बीच बचाव करने आए एक अध्यापक को भी डराया जा रहा है.

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दोनों शिक्षकों का वेतन रोका

Advertisement

जब यह वीडियो बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) उपेंद्र गुप्ता तक पहुंचा, तो उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए पूरे विद्यालय स्टाफ का वेतन रोक दिया और खंड शिक्षाधिकारी लंभुआ को तीन दिनों के भीतर जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement