उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रामनगर इलाके में समाजवादी पार्टी ने एक अनोखी पहल की है. समाजवादी नेता फराज आलम गाडा ने PDA पाठशाला की शुरुआत की है.
इस पाठशाला में गरीब, वंचित और शिक्षा से दूर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. खास बात यह है कि यहां पढ़ाई के साथ बच्चों को समाजवादी विचारधारा की भी जानकारी दी जा रही है.
सहारनपुर में PDA पाठशाला की शुरुआत
पाठशाला में बच्चों को पढ़ाने का तरीका भी राजनीतिक रंग में रंगा हुआ है. A फॉर एप्पल के साथ A फॉर अखिलेश यादव, B फॉर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, C फॉर चौधरी चरण सिंह, D फॉर डिंपल यादव और M फॉर मुलायम सिंह यादव जैसे नामों से उन्हें अंग्रेजी सिखाई जा रही है.
पाठशाला में गरीब बच्चों को पढ़ाया जा रहा है
फराज आलम ने बताया कि यह पहल भाजपा सरकार द्वारा स्कूल बंद किए जाने के विरोध में की गई है. उन्होंने कहा कि सरकार गरीब बच्चों की शिक्षा को खत्म करने की साजिश कर रही है. पाठशाला के जरिए न सिर्फ पढ़ाई बल्कि सामाजिक और राजनीतिक जागरुकता भी दी जा रही है.
उन्होंने बताया कि पहले दिन 25 से 40 बच्चे आए थे और अब यह संख्या बढ़कर 60 से अधिक हो गई है. बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाया जा रहा है ताकि वे सीखने में रुचि लें और अपने अधिकारों को समझ सकें. फराज ने कहा कि यह एक प्रयोगात्मक पहल है, जिससे आज का बच्चा कल देश के लिए जागरूक नागरिक बन सके.