scorecardresearch
 

VIDEO: BJP विधायक ने जेब से निकाली 50 हजार की गड्डी, रख दी अधिकारी के सामने, बोले- अब काम करके दो...

सहारनपुर में बिजली विभाग की कार्यशैली से नाराज बीजेपी विधायक राजीव गुम्बर ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही बजट का रोना रो रहे अधिकारी को अपनी जेब से कैश निकालकर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement
X
अधिकारी को पैसे देते BJP विधायक राजीव गुम्बर  (Photo- Screengrab)
अधिकारी को पैसे देते BJP विधायक राजीव गुम्बर (Photo- Screengrab)

यूपी के सहारनपुर में बिजली विभाग की कार्यशैली से नाराज बीजेपी विधायक राजीव गुम्बर ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. दरअसल, सर्किट हाउस में एक मीटिंग के दौरान रायवाला बाजार में बीच सड़क पर खड़े खंभों का मामला उठा तो विभाग के अधिकारियों ने कहा- 'बजट नहीं है, पैसा जमा करना होगा.' 

इसके बाद जो हुआ वह देखने लायक था. विधायक राजीव गुम्बर ने मौके पर ही अपनी जेब से पूरे 50 हजार रुपये निकाल लिए और अधिकारियों से कहा- 'ये लो… तुम्हें अगर जनहित के काम के लिए पैसे चाहिए तो मैं देता हूं… अब काम करके दिखाओ.'

यह भी पढ़ें: नोएडा: बिजली विभाग की लापरवाही से मासूम ने गंवाए दोनों हाथ, UPPCL के चार अधिकारियों के खिलाफ FIR

आपको बता दें कि बीते दिन सहारनपुर के सर्किट हाउस में ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान नगर विधायक राजीव गुम्बर ने विभाग की कार्यशैली पर तीखी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को वह लगातार विभाग के सामने रखते आ रहे हैं, लेकिन जनहित के जरूरी काम आज तक अधूरे पड़े हैं. 

बैठक में विधायक गुम्बर ने सीधे तौर पर अधिकारियों को घेरा. उन्होंने कहा कि रायवाला बाजार में बीच सड़क पर खड़े दो बिजली के खंभों के कारण हर समय जाम लगता है. इस पर जब अधिकारियों ने कहा कि खंभे हटाने के लिए बजट की जरूरत है, तो विधायक ने साफ शब्दों में कहा- 'जनहित का काम है, पैसा मैं दूंगा, आप सिर्फ काम कराइए.' देखें वीडियो- 

Advertisement

इतना ही नहीं, शाकंभरी विहार क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ग्रामीण फीडर से होने पर भी विधायक ने गहरी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि नगर विधानसभा परिसीमन को कई साल हो चुके हैं लेकिन शहरी क्षेत्रों में अभी भी ग्रामीण फीडर से आपूर्ति की जा रही है, जो पूरी तरह गलत है. 

यह भी पढ़ें: ऊर्जा मंत्री की सभा में गुल हो गई बिजली, मोबाइल की रोशनी में दिया भाषण... फिर SDO-JE पर गिरी गाज!

इसी बैठक में विधायक गुम्बर ने कई अन्य मुद्दे भी उठाए:

- पेपर मिल रोड की इंदिरा कॉलोनी और टैगोर गार्डन में फालतू बिजली के खंभों को हटाने की मांग. 
- अमरदीप कॉलोनी में लटकी बिजली की तारों और टूटे 66 केवी इंसुलेटर को तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश. 
- तोता चौक पर जमा धनराशि के बावजूद न हटाए गए ट्रांसफार्मर का मुद्दा. 
- जैन बाग विद्युत स्टेशन पर हो रही बार-बार बिजली कटौती को भी बैठक में प्रमुखता से उठाया. 

विधायक ने बिजली विभाग को साफ संदेश दिया कि जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, अन्यथा जनता के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement