उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के चार अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दरअसल, नोएडा के दनकौर में एक घर की छत के पास खतरनाक तरीके से लटके हाई-वोल्टेज तार की चपेट में आने से 7 साल के एक बच्चे के दोनों हाथ कट गए थे. इस मामले में यूपीपीसीएल की लापरवाही सामने आई थी.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह कार्रवाई सोमवार को बच्चे के पिता द्वारा यूपीपीसीएल के एक एसडीओ और एक जूनियर इंजीनियर सहित अधिकारियों के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई.
यह भी पढ़ें: DJ साउंड सिस्टम में दौड़ी करंट, चपेट में आने से डांस कर रहे शख्स की दर्दनाक मौत- VIDEO
एफआईआर के अनुसार, घटना 22 मई को हुई जब नौशाद अली का बेटा तैमूर अच्छेजा बुजुर्ग गांव में अपने पड़ोसी की छत पर खेल रहा था. तभी 11,000 वोल्ट की लटकती बिजली की तार को छूने से बच्चे को गंभीर चोटें आईं.
एफआईआर में कहा गया है कि गंभीर हालत में बच्चे को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उसके दोनों हाथ कोहनी से अलग करने पड़े.
नौशाद अली ने अपनी शिकायत में दावा किया कि अधिकारियों को कई बार सूचित करने के बावजूद, असुरक्षित हाई-वोल्टेज तारों को हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं, मामले में दनकौर थाने के प्रभारी निरीक्षक मुंडनेरा सिंह ने पुष्टि की कि यूपीपीसीएल के चार अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है.