कानपुर: साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस पटरी से उतरी, पनकी स्टेशन से भाऊपुर जा रही थी ट्रेन
कानपुर में साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15269) पटरी से उतर गई जिससे उसमें सवार यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. यह घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन पनकी स्टेशन से भाऊपुर की ओर जा रही थी. ट्रेन के डिब्बों को पटरी पर लाने और मार्ग को सामान्य करने के लिए तकनीकी टीमों को मौके पर बुलाया गया है. रेलवे ने पीड़ित के परिजनों के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी कर दिया है.
यूपी के कानपुर में साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15269) पटरी से उतर गई. यह घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन पनकी स्टेशन से भाऊपुर की ओर जा रही थी.
रेलवे के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. ट्रेन के डिब्बों को पटरी पर लाने और मार्ग को सामान्य करने के लिए तकनीकी टीमों को मौके पर बुलाया गया है.
रेलवे (एनसीआर) के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया है कि 2 जनरल कोच डिरेल हुए हैं और हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. रेलवे ने पीड़ित के परिजनों के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी कर दिया है.