वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र में पुलिस ने लूटपाट के एक बेहद अनोखे और चौंकाने वाले मामले का खुलासा किया है. आरोपी थार गाड़ी से सुनसान सड़कों पर राहगीरों को निशाना बनाते थे और उन्हें लूटकर फरार हो जाते थे. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि घटना में प्रयुक्त वाहन और लूटी गई बाइक को भी बरामद कर लिया गया है.
दरअसल, घटना की शुरुआत 8 जुलाई को वादी रंजीत गुप्ता द्वारा थाना कपसेठी में दर्ज कराई गई शिकायत से हुई. इसमें उन्होंने बताया कि 7 जुलाई की रात करीब 9:40 बजे वे अपने किसी काम के बाद घर लौट रहे थे. इसी दौरान ग्राम कुरू के पास एक ब्लैक रंग की थार (UP62 CU 5857) में सवार 4-5 अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें ओवरटेक करके जबरन रोक लिया. इसके बाद उन्होंने मारपीट कर उनकी बाइक और बैग लूट लिया.
यह भी पढ़ें: वाराणसी: संपत्ति विवाद में डबल मर्डर, शख्स ने पिता और बहन की लोहे की रॉड से मारकर की हत्या
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की. जांच के दौरान वाहन नंबर और साक्ष्यों के आधार पर घटना में प्रयुक्त थार गाड़ी को जब्त किया गया और संदिग्धों से पूछताछ शुरू की गई. इसी क्रम में पुलिस ने बृजेश तिवारी पुत्र दारोगा तिवारी (निवासी ग्राम कोदई पाही, थाना बड़ागांव) को गिरफ्तार किया.
पूछताछ में बृजेश तिवारी ने कबूल किया कि वह अपने तीन साथियों, जिसमें प्रांजल तिवारी, दीपक तिवारी और भंटू तिवारी के साथ घटना में शामिल था. उन्होंने बताया कि राहगीर के बैग में पैसे होने की आशंका पर उन्होंने उसे लूटने की योजना बनाई. थार से बाइक को रोककर मारपीट की और बाइक लूटकर बड़ागांव की ओर फरार हो गए.
पुलिस ने आरोपी से लूटी गई बाइक (बजाज प्लेटिना, UP66P8965) और थार (THAR) को बरामद कर लिया है. फिलहाल अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.