scorecardresearch
 

Uttar Pradesh : लापता 'फिरोज' का बताओ पता, मिलेगा पांच हजार रुपये का इनाम

फिरोज नाम का कुत्ता लापता है. उसके मालिक ने फिरोज का पता बताने वाले को पांच हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. कुत्ते की देखभाल करने वाली युवती सौम्या का कहना है कि फिरोज की उम्र 8 साल है. उसकी तबीयक ठीक नहीं है. घर का मेन गेट खुला देखकर वह बाहर निकल गया था.

Advertisement
X
लापात कुत्ता फिरोज.
लापात कुत्ता फिरोज.

इंसान के लापता होने पर उसे ढूंढ कर लाने और उसका पता बताने वाले को इनाम देने के कई मामले आपने देखे होंगे. मगर, कभी किसी कुत्ते के गायब होने ऐसा होता देखा है? यदि नहीं तो संगम नगरी प्रयागराज की दीवारों में कुत्ते के लापता होने के सैंकड़ों पोस्टर लगाए गए हैं. 

दरअसल, शहर की थाना शिवकुटी की शिवपुरी कॉलोनी से आठ साल देशी नस्ल का कुत्ता, जिसका नाम फिरोज है. वह घर से लापता हो गया है. फिरोज को पालने वाली सौम्या का कहना है कि फिरोज की तबीयत ठीक नहीं है. घर का मेन गेट खुला रह गया था.

इसी दौरान वह बाहर निकल गया और घर लौट कर नहीं आया. हमने कई जगह उसकी तलाश की, लेकिन फिरोज की कोई खबर नहीं लगी. सौम्या का कहना है कि फिरोज हमारे परिवार के सदस्य की तरह है. हम सब उसको बहुत प्यार करते हैं.

अब वह मिल नहीं रहा है. हमें उसकी बहुत ज्यादा चिंता हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि आखिरी बार उसे शिवपुरी कॉलोनी में ही देखा गया था. उसके बाद से उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement

फिरोज का पता बताने पर पांच हजार का इनाम 

सौम्या ने बताया कि फिरोज की तलाश जारी है. उसकी फोटो वाले कई पोस्टर हमने शहर भर में लगाए हैं. जो भी फिरोज के बारे में जानकारी देगा. उसको पांच हजार रुपये का इनाम मिलेगा. 

 

Advertisement
Advertisement