scorecardresearch
 

UP: हैंडपंप से पानी भरने गई नाबालिग से बस में रेप, लड़की की हालत नाजुक

प्रतापगढ़ जिले में एक 9 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना हुई. लड़की को अकेले हैंडपंप से पानी भरता देख युवक उसे बहला-फुसलाकर पास में खड़ी बस के अंदर ले गया और उसके साथ घिनौना काम किया. पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक नाबालिग के साथ रेप का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गांव में लड़की को अकेले हैंडपंप से पानी भरता देख युवक उसे बहला-फुसलाकर पास में खड़ी बस में ले गया और उसके साथ घिनौना काम किया. 9 साल की बच्ची जब काफी देर घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया. इस दौरान बस के अंदर से लड़की के रोने की आवाज सुनाई दी. परिजनों ने जब बस के अंदर झांककर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. 

ग्रामीणों और परिजनों ने जब युवक को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी ने हाथापाई कर भाग निकला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू की.

9 साल की बच्ची के साथ बस में रेप

बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे प्रतापगढ़ जिला अस्पताल से उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस अधीक्षक कुंदन कांवरिया ने टीम गठित की जांच अधिकारी पीपलखुट उपधीक्षक यशोधनपाल सिंह जांच में जुटे है. इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार सदमे में है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 
  
इस मामले पर उप अधीक्षक यशोधन पाल सिंह ने बताया कि सोमवार शाम एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की घटना हुई. बच्ची अपने घर से पानी भरने के लिए हैंडपंप पर गई थी. वहां खड़ी बस में उसके साथ युवक ने गलत काम किया. पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement