भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब आस्था के पथ पर कदम दर कदम चलकर लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे है. एक हफ्ते में 19 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने को पहुंचे हैं. राम मंदिर में रामलला के सामने पहुंचते ही श्रद्धालुओं को फूट-फूटकर रोते भी देखा जा रहा है. इतना ही नहीं, एक हफ्ते में राम मंदिर को करोड़ों रुपये का दान मिल चुका है.
दरअसल, इतनी भीड़ उस समय है, जब प्रोटोकॉल वाले लोगों और बड़े समूह में आने वाले लोगों को चरणबद्ध तरीके से दर्शन के लिए आने को कहा गया है. आने वाले दिनों में ये भीड़ बढ़ने का अनुमान है. अयोध्या प्रशासन लगातार दर्शन के लिए आते राम भक्तों की संख्या को देखकर रामनवमी में क्राउड मैनेजमेंट को लेकर मंथन में जुट गया है.
कब पहुंचे कितने श्रद्धालु-
23 जनवरी- लगभग 4 लाख
24 जनवरी- लगभग 2,50,000
25 जनवरी- लगभग 2,00000
26 जनवरी- लगभग 3,50,000
27 जनवरी- लगभग 2,50,000
28 जनवरी- लगभग 3,25,000
29 जनवरी- लगभग 1,75,000
योगी कैबिनेट का अयोध्या दर्शन कार्यक्रम स्थगित
योगी कैबिनेट के सदस्यों का अयोध्या में दर्शन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. योगी सरकार के मंत्रियों का 1 फरवरी को अयोध्या मंदिर जाने का कार्यक्रम था. लेकिन फिलहाल राम भक्तों के दर्शन की सुविधा के लिए मंत्रियों का अयोध्या दर्शन स्थगित किया गया है. 11 फरवरी को योगी कैबिनेट के सदस्यों के दर्शन करने की संभावना है. भक्तों की भीड़ के चलते केंद्रीय कैबिनेट मंत्रियों को फरवरी में रामलला के दर्शन न करने को कहा गया है.
रामलला को खूब मिल रहा दान
अयोध्या के राम मंदिर में रामलाल गर्भगृह में स्थापित हैं. श्रद्धालु लगातार उनको दर्शन करने पहुंच रहे हैं. वहीं रामलला को अभी भी लगातार श्रद्धालु कुछ न कुछ भेंट चढ़ा रहा है. ये भेंट सोने-चांदी के जेवर आदि से लेकर मंदिर के लिए जरूरी सामान के तौर पर प्रयोग होने वाली वस्तुओं के रूप में भी है. इसी क्रम में रविवार को सामने आया है कि रामलला की गर्भगृह की सफाई के लिए उन्हें चांदी की झाड़ू दान की गई है. इसके साथ ही यह भी मांग की गई है कि गर्भगृह की सफाई इसी झाड़ू से की जाए. 'अखिल भारतीय मांग समाज' के श्रद्धालुओं ने यह झाड़ू दान की है.
किस तारीख को मिला कितना दान
22 जनवरी को 2 लाख का चेक, 6 लाख नकद
23 तारीख को 2.62 करोड़ के चेक, 27 लाख नकद
24 जनवरी को 15 लाख के चेक, नकद भी
25 जनवरी को 40 हजार के चेक, 8 लाख नकद
26 जनवरी को 1 करोड़ 4 लाख 60 हजार के चेक, 5.50 लाख नकद
27 जनवरी 13 लाख के चेक, 8 लाख नकद
28 जनवरी 12 लाख के चेक और नकद
29 जनवरी 7 लाख के चेक और 5 लाख नकद
23 जनवरी से श्रद्धालुओं के लिए खुले कपाट
22 जनवरी को अभिषेक समारोह के बाद, 23 जनवरी को मंदिर के दरवाजे भक्तों के लिए खोल दिए गए, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से भक्तों का आना देखा गया. बताया जा रहा है कि प्रत्येक दिन, 2 लाख से अधिक भक्त भगवान श्री राम के दर्शन करने और प्रार्थना करने के लिए मंदिर में आ रहे हैं.
1 फरवरी से अयोध्या के लिए चलेंगी आस्था ट्रेन
बता दें कि अयोध्या के राम मंदिर में भारी भीड़ को देखते हुए, भारतीय रेलवे ने कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से अयोध्या जानें वाली आस्था ट्रेनों के संचालन की शुरुआती तारीखों को आगे बढ़ा दिया है. रेल मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि नए प्रस्ताव के तहत 1 फरवरी 2024 से आस्था ट्रेनें चलनी हैं. पहले दो दिन में ही करीब 5 लाख लोग राम मंदिर के दर्शन कर चुके हैं. ये ट्रेन सिर्फ स्लीपर कोच वाली ट्रेन होंगी, सभी कोच नॉन एसी और स्लीपर होंगे. सूत्रों के मुताबिक, टिकट की कीमत में शाकाहारी भोजन, कंबल और तकिए दिए जाएंगे.