scorecardresearch
 

यूपी में महाकुंभ की तैयारी तेज, भीड़ प्रबंधन के लिए घुड़सवार पुलिस तैनात करेगी योगी सरकार

माउंटेड पुलिस लाइन के काउंटर इंस्पेक्टर प्रेम बाबू ने बताया कि भारतीय नस्ल के घोड़ों के पूरक के तौर पर सेना से अमेरिकन वार्मब्लड और इंग्लैंड के थोरब्रेड घोड़े खरीदे गए हैं. उन्होंने बताया कि इन घोड़ों को सुबह और शाम नियमित गश्त के जरिए महाकुंभ के इलाके के हिसाब से ढाला जा रहा है, ताकि मेले की भौगोलिक परिस्थितियों से वे परिचित हो सकें.

Advertisement
X
प्रयागराज कुंभ में महाकुंभ की तैयारियां तेज हो गई है (फाइल फोटो)
प्रयागराज कुंभ में महाकुंभ की तैयारियां तेज हो गई है (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश सरकार दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागमों में से एक में भीड़ को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए महाकुंभ के दौरान विशेष रूप से प्रशिक्षित घुड़सवार पुलिस तैनात करेगी. घोड़ों पर सवार पुलिस अधिकारी पैदल ही नियमित पुलिस की पहुंच से दूर इलाकों में गश्त करेंगे, ताकि लाखों श्रद्धालुओं की आवाजाही सुचारू हो सके.

एक बयान में राज्य सरकार ने कहा कि इस पहल का समर्थन करने के लिए, भारतीय, अमेरिकी और अंग्रेजी नस्लों के 130 घोड़ों और 166 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. 166 पुलिसकर्मियों में घोड़ों की देखभाल के लिए 35 कर्मचारी शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि श्रद्धालुओं को नुकसान पहुंचाए बिना भीड़ को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए घोड़ों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है.

उन्होंने कहा कि घुड़सवार पुलिस को मुरादाबाद और सीतापुर में जमीन और पानी दोनों पर भीड़ प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया गया है.

माउंटेड पुलिस लाइन के काउंटर इंस्पेक्टर प्रेम बाबू ने बताया कि भारतीय नस्ल के घोड़ों के पूरक के तौर पर सेना से अमेरिकन वार्मब्लड और इंग्लैंड के थोरब्रेड घोड़े खरीदे गए हैं. उन्होंने बताया कि इन घोड़ों को सुबह और शाम नियमित गश्त के जरिए महाकुंभ के इलाके के हिसाब से ढाला जा रहा है, ताकि मेले की भौगोलिक परिस्थितियों से वे परिचित हो सकें. 

Advertisement

घुड़सवार पुलिस को तीन पशु चिकित्सकों की टीम का समर्थन प्राप्त है, जो इन घोड़ों के स्वास्थ्य और सेहत को सुनिश्चित करते हैं. घोड़ों की रोजाना मालिश की जाती है और उनकी शारीरिक फिटनेस बनाए रखने के लिए हर महीने उनकी देखभाल की जाती है. राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि घोड़ों को एक विशेष आहार दिया जाता है, जिसमें 1 किलो चना, 100 ग्राम गुड़, 100 ग्राम अलसी का तेल, 2 किलो जौ, 1 किलो चोकर, 25 किलो हरी घास और 30 ग्राम नमक शामिल है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement