scorecardresearch
 

हाथ में फोटो, आंखों में आंसू... भगदड़ के 72 घंटे बाद भी पोस्टमार्टम हाउस में लाशों के बीच अपनों को तलाश रहे परिजन, Ground Report

मौनी अमावस्या स्नान के दौरान प्रयागराज में भीड़ के बीच कई लोग अपनों से बिछड़ गए. भगदड़ के 72 घंटों बाद भी लोग आंखों में आंसू लिए हाथों में फोटो लेकर अपनों की तलाश कर रहे हैं. बिहार के दरभंगा से आया एक परिवार यहां अपनी मां की तलाश में पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गया, लेकिन वहां भी कोई सुराग नहीं मिला.

Advertisement
X
अपनों की तलाश में पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजन. (Photo: Aajtak)
अपनों की तलाश में पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजन. (Photo: Aajtak)

प्रयागराज के पोस्टमार्टम हाउस में अपनों की तलाश में लोग तस्वीरें लेकर पहुंच रहे हैं. हाथों में फोटो और आंखों में आंसू लिए लोग अपने बिछड़े परिजनों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. मौनी अमावस्या पर संगम में स्नान के लिए करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे थे, जहां झूसी स्थित क्रिया योग आश्रम के पास कई लोग अपनों से बिछड़ गए. भगदड़ के 72 घंटे बाद भी लोग अपनों की तलाश में भटक रहे हैं.

बिहार के दरभंगा जिले से संगम स्नान के लिए आईं अनुराधा कुमारी भी अपनी 60 साल की मां मिथलेश देवी को ढूंढ़ रही हैं, जो भीड़ में बिछड़ गईं. 72 घंटे बाद भी कोई सुराग न मिलने पर वे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचीं, लेकिन वहां भी उनकी मां नहीं मिलीं. रोते हुए अनुराधा की दर्दभरी पुकार थी कि मेला आएं तो अपने साथ कफन लेकर आएं. बिहार के दरभंगा जिले के ग्राम बीकू पत्ती थाना बहेरा से 9 लोग संगम स्नान के लिए आए थे, लेकिन इसी भगदड़ में अनुराधा कुमारी की 60 वर्षीय मां मिथलेश देवी कहीं लापता हो गईं.

यहां देखें Video

अपनी मां की तलाश में अनुराधा और उनका परिवार प्रयागराज के कोने-कोने में भटक रहा है. पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से बताई गई हर संभावित जगह पर जाकर उन्होंने अपनी मां को ढूंढा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. अब परिवार पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा, जहां उन्हें उम्मीद थी कि शायद उनकी मां के बारे में कोई जानकारी मिल जाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'अगर बैरिकेड नहीं होता तो पत्नी आज जिंदा होती...', महाकुंभ भगदड़ की आपबीती बताते हुए रो पड़े लखनऊ के त्रिभुवन

पोस्टमार्टम हाउस में कई लोग अपने परिजनों की तस्वीरें लेकर रोते-बिलखते उनके शवों की पहचान करने पहुंचे हैं. अनुराधा ने भी वहां मृतकों की तस्वीरें देखीं और एक-एक शव की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन उनकी मां कहीं नहीं मिलीं. पोस्टमार्टम हाउस के बाहर अनुराधा जोर-जोर से रोने लगीं और प्रशासन से अपनी मां को खोजने की गुहार लगा रही हैं.

रोते हुए अनुराधा ने कहा कि अब कोई भी इस मेले में ना आए, और अगर आए तो अपने साथ कफन लेकर आए. पोस्टमार्टम के बाहर अनुराधा जोर-जोर रो रही हैं और सभी से रिक्वेस्ट कर रही हैं कि हमारी मां को खोजने में मदद करें. प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी, जिससे अफरातफरी मच गई और कई लोग अपने परिवार से बिछड़ गए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement