उत्तर प्रदेश के कौशांबी में ड्यूटी से लौट रहे तीन सिपाहियों की अनियंत्रित सफारी कार खड़ी ट्रक से टक्कारा गई. हादसे में एक सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो की हालत नाजुक बनी है. जिनको एम्बुलेंस की मदद से प्रयागराज अस्पताल भेजा गया है. घटना सूचना मिलते ही एसपी समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल, संदीपन घाट कोतवाली क्षेत्र के मूरतगंज चौकी में तैनात सिपाही अनुराग सिंह यादव, रोहित तिवारी और सुनील यादव टाटा सफारी में बैठ कर होली त्यौहार के मद्देनज़र क्षेत्र में भ्रमण कर ड्यूटी कर रहे थे. इसके बाद ये लोग थाना वापस जा रहे थे. जैसे ही इनकी टाटा सफारी गाड़ी बलिहवा मोड़ नेशनल हाइवे के पास पहुंची, तो अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक से टकरा गई.
ये भी पढ़ें- Mirzapur: एक बाइक, चार सवारी, तभी मौत बनकर आया ट्रक... मातम में बदल गई होली की खुशियां
'इलाज के दौरान सिपाही अनुराग सिंह की मौत'
हादसा इतना भीषण था कि तेज़ आवाज़ के साथ टाटा सफारी के परखच्चे उड़ गए. आस-पास के लोग भागकर घटना स्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया. मगर, इलाज के दौरान सिपाही अनुराग सिंह की मौत हो गई.
मामले में SP ने कही ये बात
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सड़क हादसे में सिपाही अनुराग सिंह यादव की मौत हो गई, जबकि रोहित तिवारी और सुनील यादव घायल हुए हैं. उनका प्रयागराज के अस्पताल इलाज चल रहा है. तीनों सिपाही ड्यूटी कर थाने वापस जा रहे थे. इस दौरान ही यह हादसा हो गया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.