UP Police Constable Exam 2024: यूपी के बरेली में सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे 24 साल के एक युवक ने खुदखुशी कर ली है. सिपाही भर्ती की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से युवक ने अपनी जान ले ली.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर खराब होने के बाद युवक ने आत्महत्या कर ली. फरीदपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गौरव सिंह ने बताया कि यह फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के सैदपुर मांझा गांव की घटना है.
योगेश कुमार नाम के छात्र ने देर रात फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. अधिकारी ने कहा कि छात्र का शव फरीदपुर में उसके किराए के कमरे से बरामद किया गया और मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
मृतक योगेश कुमार के पिता अजयपाल यादव ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा पिछले पांच साल से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था. पुलिस के मुताबिक, योगेश ने शुक्रवार को रामपुर जिले में परीक्षा दी थी जिसमें वो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया था. सीओ ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.
67 जिलों में 1174 परीक्षा केंद्र
बता दें कि यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा का आज तीसरा दिन है. आज भी करीब 9 लाख 60000 अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश के 67 जिलों में बने 1174 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है.
पहली पाली 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरी पाली 3:00 बजे से 5:00 बजे तक परीक्षा होगी. आज तीसरे दिन की परीक्षा के बाद अब 30 और 31 अगस्त को चौथे और पांचवें चरण की परीक्षा होगी. 2 दिन की परीक्षा में कुल 17 नकलची पकड़े गए हैं और 15 एफआईआर दर्ज हुई है.
चार लाख उम्मीदवारों ने छोड़ी परीक्षा
दो दिन में साढ़े चार लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भर्ती परीक्षा (UP Police Constable Exam 2024) छोड़ दी है. पहले दिन करीब 3 लाख उम्मीदवार परीक्षा देने नहीं पहुंचे, जबकि दूसरे दिन 1.67 लाख उम्मीदवार परीक्षा से गायब दिखे.