scorecardresearch
 

महोबा का लड़का, फिलीपींस की लड़की... अमेरिका के क्रूज पर शुरू हुई प्रेम कहानी, अब रचाएंगे शादी

प्यार की कोई सीमा नहीं होती, इसे महोबा के आवाज नामदेव और फिलीपींस की रोमारिका ने सच कर दिखाया है. अमेरिका के एक क्रूज पर शुरू हुई यह अनोखी प्रेम कहानी अब शादी की दहलीज तक पहुंच गई है, जहां विदेशी मेम बुंदेलखंड की बहू बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

Advertisement
X
महोबा के आवाज नामदेव और फिलीपींस की रोमारिका की लव स्टोरी (Photo: ITG)
महोबा के आवाज नामदेव और फिलीपींस की रोमारिका की लव स्टोरी (Photo: ITG)

Uttar Pradesh News: महोबा के आवाज नामदेव और फिलीपींस की रोमारिका की मुलाकात साल 2022 में अमेरिका की 'कैरेबियन क्रूज' कंपनी में काम करने के दौरान हुई थी. साथ काम करते हुए दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. आवाज के सरल स्वभाव से प्रभावित होकर रोमारिका करीब 3000 मील की दूरी तय कर महोबा पहुंचीं. यहां परिवार और पड़ोसियों की मौजूदगी में आवाज ने रोमारिका को प्रपोज किया, जिसे उन्होंने तुरंत स्वीकार कर लिया. अब यह जोड़ा अगले साल शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रहा है.

क्रूज के रेस्टोरेंट से शुरू हुआ था सफर

आवाज नामदेव अपने सुनहरे भविष्य की तलाश में विदेश गए थे, जहां वह एक अमेरिकी कंपनी के रेस्टोरेंट में काम करते थे. वहीं उनकी मुलाकात रोमारिका से हुई. साथ काम करते-करते दोनों एक-दूसरे के करीब आए. आवाज को रोमारिका की सादगी पसंद आई, तो रोमारिका को आवाज का व्यक्तित्व. यह प्यार इतना परवान चढ़ा कि रोमारिका ने सात समंदर पार कर भारत आने और आवाज के घर जाने का फैसला किया.

बुंदेली जायके और संस्कृति की कायल हुईं रोमारिका

महोबा पहुंचने पर रोमारिका का स्वागत पारंपरिक बहू की तरह हुआ. उन्होंने यहां चने की भाजी, भतुआ के पराठे और भटे के भर्ते जैसे शुद्ध बुंदेली व्यंजनों का स्वाद चखा. आवाज ने उन्हें ताजमहल दिखाने के साथ-साथ महोबा का ऐतिहासिक सूर्य मंदिर, पक्षी विहार और चंदेल कालीन कीरत सागर भी घुमाया. रोमारिका बुंदेलखंड की ऐतिहासिक विरासत और संस्कृति को देखकर बेहद प्रभावित हैं और यहां के माहौल में पूरी तरह ढल गई हैं.

Advertisement

परिवार की मौजूदगी में हुआ 'इजहार-ए-इश्क'

सबसे भावुक पल वह था जब आवाज ने अपने घर पर सबके सामने रोमारिका को शादी के लिए प्रपोज किया. रोमारिका के 'हां' कहते ही परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. आवाज के परिजनों को भी अपनी विदेशी बहू पर गर्व है. अब शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement