रेव पार्टी में सांपों का जहर (snake poison) सप्लाई करने के मामले में नोएडा पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है. यूट्यूबर एल्विश यादव (YouTuber Elvish Yadav) की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस ने इस मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. अधिकारियों का कहना है कि ये आरोपी एल्विश यादव के लिए पार्टी में सांपों के विष का इंतजाम करते थे.
दरअसल, रविवार को नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव को सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद पूछताछ में कुछ और लोगों के नाम भी पुलिस के सामने आए थे. पुलिस ने आज इस मामले में दो आरोपी ईश्वर और विनय को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: रेव पार्टियों में सांप और जहर तस्करी केस में दो और आरोपी गिरफ्तार, एल्विश यादव से है कनेक्शन
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार ईश्वर और विनय पहले गिरफ्तार हो चुके सपेरे राहुल के संपर्क में थे. बताया जा रहा है कि विनय और ईश्वर गहरे दोस्त हैं, जो अक्सर एल्विश और उसके साथियों के लिए पार्टी में सांप और विष का इंतजाम करते थे. विष सप्लाई मामले में अब तक सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है.
पुलिस की कार्रवाई को लेकर डीसीपी ने क्या बताया?
इस मामले में डीसीपी स्टॉफ ऑफिस शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि कुछ दिनों पहले एलविश यादव की गिरफ्तारी हुई थी. उसी संदर्भ में दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनका नाम ईश्वर और विनय है. आरोपी ईश्वर सपेरे राहुल के संपर्क में था. ईश्वर का बैंकेट हॉल है, जिसमें अक्सर वो सपेरों और सांपों के जहर को मंगवाता था.
वहीं विनय एल्विश यादव का खास दोस्त है और अक्सर उसके साथ रहता था. ईश्वर की विनय से गहरी दोस्ती है. विनय नाम का आरोपी ईश्वर के द्वारा पार्टियां करवाता था. एल्विश यादव पार्टी करवाने के लिए विजय का इस्तेमाल करता था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.