scorecardresearch
 

पुरुष तहखाने जैसे कमरों में बंद, बुजुर्ग महिला के बंधे थे हाथ... नोएडा के ओल्ड ऐज होम में अमानवीयता, रेस्क्यू के बाद आश्रम सील

नोएडा के ओल्ड ऐज होम में बुजुर्गों के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है. राज्य महिला आयोग, पुलिस और समाज कल्याण विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 40 बुजुर्गों को दयनीय हालत में रेस्क्यू किया. एक बुजुर्ग महिला को कपड़े से बांधकर कमरे में बंद किया गया था, जबकि अन्य बुजुर्ग अंधेरे तहखाने जैसे कमरों में मिले. आश्रम को सील कर दिया गया है और प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
X
ओल्ड एज होम में जांच करने पहुंची टीम. (Screengrab)
ओल्ड एज होम में जांच करने पहुंची टीम. (Screengrab)

UP News: नोएडा के सेक्टर-55 में स्थित ओल्ड ऐज होम में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां आनंद निकेतन वृद्ध सेवा आश्रम नाम की संस्था में बुजुर्गों के साथ जिस तरह का अमानवीय व्यवहार किया जा रहा था, उसे देखकर छापा मारने गई टीम भी हैरान रह गई. राज्य महिला आयोग, नोएडा पुलिस, समाज कल्याण विभाग और जिला प्रोबेशन विभाग की टीम ने 40 बुजुर्गों को रेस्क्यू किया और आश्रम को सील कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला नोएडा के सेक्टर 55 स्थित आनन्द निकेतन वृद्ध सेवा आश्रम का है. यहां राज्य महिला आयोग, नोएडा पुलिस, समाज कल्याण विभाग और जिला प्रोबेशन विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. ओल्ड एज होम से चौंकाने वाले वीडियो सामने आए हैं. छापेमारी के दौरान जब टीम अंदर पहुंची तो एक बुजुर्ग महिला को कपड़े से बांधकर कमरे में बंद किया गया था. वहीं पुरुषों को तहखाने जैसे अंधेरे कमरों में ताले लगाकर रखा गया था. कई लोगों के पास ढंग के कपड़े भी नहीं थे. छापेमारी के दौरान बुजुर्ग महिलाएं बेहद दयनीय स्थिति में मिलीं.

यह भी पढ़ें: अनाथ आश्रम से गोद लिए बेटे ने की रिटायर अध्यापिका की हत्या, संपत्ति विवाद को लेकर मां का दबाया गला

छापेमारी करने वाली टीम के मुताबिक, इस ओल्ड ऐज होम का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक बुजुर्ग महिला के हाथ बांधकर कमरे में बंद करने की तस्वीरें थीं. यह वीडियो समाज कल्याण विभाग लखनऊ तक पहुंचा, जिसके बाद छापेमारी के आदेश दिए गए थे. बताया जा रहा है कि इस संस्था में बुजुर्गों को रखने के लिए ढाई लाख रुपये बतौर डोनेशन वसूला जाता था. इसके अलावा 6 हजार रुपये प्रतिमाह रहने और खाने के लिए वसूले जाते थे. जब टीम ने परिजनों से संपर्क किया तो उन्होंने सबकुछ सामान्य बताकर मामले को टालने की कोशिश की.

Advertisement

छापेमारी में यह भी सामने आया कि संस्था में बुजुर्गों की देखभाल के लिए कोई भी प्रशिक्षित स्टाफ नहीं था. बुजुर्ग अपनी देखरेख खुद कर रहे थे. कई लोगों के कपड़े गंदगी से सने हुए थे, जिससे उन्हें गंभीर बीमारियां भी हो चुकी थीं. छापेमारी के दौरान ओल्ड एज होम में मिली एक महिला ने खुद को नर्स बताया, लेकिन जब टीम ने पूछताछ की तो पता चला कि वह केवल 12वीं पास है और कोई मेडिकल ट्रेनिंग नहीं है.

इस मामले पर नोएडा पुलिस ने बताया कि राज्य महिला आयोग की शिकायत के आधार पर सेक्टर 55 में स्थित आनंद निकेतन वृद्ध सेवा आश्रम का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें कई गंभीर अनियमितताएं पाई गईं. प्रशासन के सहयोग से आश्रम को सील करने की प्रक्रिया शुरू की गई है. सभी बुजुर्गों को मान्यता प्राप्त सरकारी ओल्ड ऐज होम में भेजा जाएगा. अब इस मामले में महिला आयोग और प्रशासन संयुक्त रूप से आगे की कार्रवाई कर रहा है. आश्रम प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement