scorecardresearch
 

पुलिस मुठभेड़ में ऑटो चालक गिरफ्तार, महिला सवारी से छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने के आरोप में था वांछित

नोएडा की फेस-2 पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक बदमाश महिला सवारी को ऑटो में बैठाकर छेड़छाड़ करने व दुष्कर्म करने की कोशिश के आरोपी में फरार चल रहा था.

Advertisement
X
पुलिस मुठभेड़ में ऑटो चालक गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में ऑटो चालक गिरफ्तार

नोएडा की फेस-2 पुलिस ने एक महिला सवारी को ऑटो में बिठाकर सुनसान इलाके में ले जाकर छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास करने वाले बदमाश को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से ऑटो, तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है. आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है.वह कन्नौज थाना में मारपीट और दुष्कर्म के मामले में वांछित था.

पुलिस ने रुकवाया तो ऑटो लेकर भागने लगा आरोपी

पुलिस ने बताया कि बदमाश की पहचान कुलदीप ऊर्फ सोनू के रूप में हुई है. फेस-2 थाने की पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान कुलेसरा की तरफ से आ रहे एक ऑटो को रोकने का इशारा किया, लेकिन वह पुलिस को देखकर रुका नहीं और भागने लगा. जिसके बाद शक होने पर पुलिस ने ऑटो का पीछा किया. इसी दौरान ऑटो एक पुलिया से टकरा गया. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में मिठाई की दुकान के बाहर गोलीबारी, इलाके में मचा हड़कंप

पैर में लगी है गोली

इसके बाद ऑटो चालक ने उतर कर पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने भी लगा. जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में ऑटो चालक के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है.

Advertisement

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि बदमाश की पहचान कन्नौज निवासी कुलदीप ऊर्फ सोनू के रूप में हुई है. कुलदीप सूतियाना गांव में बने पार्किंग में रह रहा था. उस पर आरोप है कि उसने एक महिला सवारी को ऑटो में बैठकर सूनसान जगह पर लेकर जाकर हथियारों के बल पर छेड़छाड़ व दुष्कर्म करने का प्रयास किया था.

यह भी पढ़ें: MP: आदिवासी को अपने जूते के फीते बांधने को किया मजबूर, बदमाश पर लगा NSA

कन्नौज से भागकर नोएडा में रह रहा था कुलदीप

महिला की शिकायत पर पुलिस कुलदीप की तलाश कर रही थी, जिसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर किया गया है. एडीसीपी ने बताया कि कुलदीप शातिर अपराधी है. उसके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है. कन्नौज थाने में उसके खिलाफ मारपीट और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज था. जिसके बाद वह भाग कर नोएडा गया था और यहीं रहने लगा था. फिलहाल पुलिस उसके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी के लिए छानबीन कर रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement