उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मौजूद एक पुराने धार्मिक स्थल को वहां के जमीन मालिकों ने मिलकर कथित तौर पर ध्वस्त कर दिया. इसकी शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया और आगे की जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि जिले के बुढाना कस्बे के छोटा बाजार के रहने वाले गुलजार उद्दीन, उसके भाई अघान और अमीर जिया समेत 10-15 अज्ञात लोगों पर आरोप है कि उन्होंने एक साधु से जुड़ी हुए पवित्र स्थल में तोड़फोड़ की है, जिसकी शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
बुढाना के सीओ ने क्या बताया?
बुढाना के सर्किल अधिकारी (सीओ) गजेन्द्र पाल सिंह ने संवाददाताओं को बताया, "पुलिस ने शिकायत के आधार पर जमीन के मालिकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. अब फैक्ट्स का पता लगाने और उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए जांच जारी है."
एक संत से जुड़ा हुआ था पवित्र स्थल
पुलिस को दी गई शिकायत में बुढाना के रहने वाले पवनेश कुमार ने बताया कि बुढ़ाना-कांधला रोड पर सब्जी मंडी के पास स्थित एक संत को समर्पित मजार में तोड़फोड़ की गई.
बुढाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. सीओ गजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले की गहन जांच और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.