scorecardresearch
 

फिरोजाबाद: बेटे ने की बुजुर्ग पिता की हत्या, पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट

फिरोजाबाद में संपत्ति विवाद के चलते एक बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने मृतक के बेटे और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक दीनदयाल अपनी जमीन पोते के नाम करना चाहते थे जबकि बेटा दीपक चाहता था कि पिता जमीन उसके नाम करें.

Advertisement
X
बेटे ने की बुजुर्ग पिता की हत्या
बेटे ने की बुजुर्ग पिता की हत्या

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में संपत्ति विवाद के चलते एक बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी. आरोपियों ने बिजली के तार से बुजुर्ग का गला घोंटा और उसे मौत के घाट उतार दिया. हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक के बेटेऔर उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.  

बताया जा रहा है कि मृतक दीनदयाल अपनी जमीन पोते के नाम करना चाहते थे जबकि बेटा दीपक उर्फ दीपू चाहता था कि जमीन उसके बेटे को न देकर उसके नाम करें. इस बाद पर पिता और बेटे में विवाद हो गया और आरोपी दीपक ने अपने साथी के साथ मिलकर बिजली के तार से गला दबाकर पिता दीनदयाल की हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक कर फरार हो गए. 

बेटे ने संपत्ति विवाद के चलते बुजुर्ग पिता का गला घोंटा

पुलिस अधिक्षक कुमार रण विजय सिंह ने घटना खुलासा करते हुए बताया कि थाना बसई मोहम्मदपुर के गांव मडुवा में कि एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि खेत में एक बुजुर्ग की लाश पड़ी है. इसके लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस को पता चला कि 25 बीघा कृषि भूमि के मालिक दीनदयाल का अपने बेटे दीपक से विवाद चल रहा था.  

Advertisement

हत्या के मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को किया अरेस्ट

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान मृतक के बेटे दीपक की गतिविधियां संदिग्ध लग रही थीं. वह काफी डिफेंसिव और डरा हुआ लग रहा था. फिर अलग एंगल से मामले की जांच शुरू की गई. बेटे को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया. एसपी ने बताया कि मृतक दीनदयाल की पुत्रवधु रजनी ने आने ससुर दीनदयाल की हत्या का मुकदमा अपने पति दीपक व 3 अन्य के नाम से दर्ज कराया.

 

Advertisement
Advertisement