कानपुर में एक बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों छत पर सो रहे थे. गोली चलने की आवाज आई तो हड़कंप मच गया. लोग ऊपर पहुंचे तो देखा छोटा भाई खून से लथपथ पड़ा था. जबकि, बड़ा मौके से फरार हो गया था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्यारोपी की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं.
बता दें कि पूरी घटना जूही थाना क्षेत्र के परमपुरवा इलाके की है. जहां आरजू खान नाम के युवक पर अपने छोटे भाई अदनान खान पर गोली चलाने का आरोप लगा है. पुलिस ने आरजू का मोबाइल बरामद कर लिया है. जांच-पड़ताल में पता चला है कि आरजू ने गोली चलाने से कुछ देर पहले मोबाइल पर एक स्टेटस लगाया था.
इस स्टेटस में एक लड़की की फोटो लगी थी और लिखा था- 'शादी का मौसम आने वाला है. काश, तुम मेरी होती तो कितना अच्छा होता.' फिलहाल, भाई की हत्या के साथ यह स्टेटस भी चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस इसकी जानकारी जुटाने में लगी हुई है कहीं इस स्टेटस का हत्या से कोई कनेक्शन तो नहीं है.
वहीं, पड़ोसियों का कहना है कि मृतक अदनान चार भाइयों में चौथे नंबर का था. उसके बड़े भाई आरजू ने उसे गोली मारी है. आरजू झगड़ालू प्रवृत्ति का था. काम-धाम नहीं करता था. इसी वजह से अक्सर घर में लड़ाई होती थी. जब छत पर गोली चली तो दूसरे भाइयों ने ऊपर जाकर देखा तो आरजू मौके से भागता हुआ दिखाई दिया.
मामले में डीसीपी रवींद्र कुमार ने बताया कि सुबह एक युवक ने सूचना दी थी कि उसके घर में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी है. मृतक का नाम अदनान खान है. शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम को भेजा गया है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.