उत्तर प्रदेश के बांदा में दबंगों से डरे सहमे एक पीड़ित परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव के कुछ दंबग शराब पीकर मारपीट करते हैं और उनकी औरतों और लड़कियों पर गंदी नजर रखते हैं. साथ ही उनके अश्लील फोटो खींचने का प्रयास भी करते हैं. इसका विरोध करने पर मारपीट और गंदी-गंदी गालियां भी देते हैं और कहते हैं कि 'तुम्हारी पत्नी तुम्हारे लायक नहीं है, हमारे लायक है, इसे हम रखेंगे'.
गांव के दंबग पत्नी पर रखते हैं गंदी नजर
पीड़ित शख्स ने पुलिस को बताया कि गांव के दबंग मुझे और मेरे बच्चों को जान से मारने की फिराक में हैं. पीड़ित ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की गुहार भी लगाई. पुलिस ने गांव के तीन बदमाशों के खिलाफ छेड़खानी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. यह मामला जसपुरा थाना के एक गांव का है.
गांव के दबंगो से पर शख्स ने पुलिस अधिक्षक से मांगी मदद
इसके अलावा पीड़ित ने स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. उसका कहना है कि पुलिस ग्राम प्रधान के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जिससे गांव के दबंगो से हत्या का डर सता रहा है. पीड़ित का कहना है वह गांव के एक व्यक्ति के साथ नोएडा में ठेकेदारी करता था. जो उसी के गांव के रहने वाले हैं और दबंग हैं. वह लोग कुछ दिन पहले उसके घर आए और गालियां देने लगे. साथ ही कहा कि 'तुम्हारी पत्नी तुम्हारे लायक नहीं है, इसे हम ले जाएंगे'.
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की
इस मामले पर DSP सिटी गवेंद्र पाल गौतम ने बताया कि जसपुरा थाना के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराई है. जिस पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. साथ ही पीड़ित युवक को सुरक्षा का हर संभव भरोसा भी दिलाया गया है.