scorecardresearch
 

हापुड़ में सड़क पर पलटा दूध से भरा टैंकर, बाल्टी, बोतल लेकर लूटने पहुंचे लोग

यूपी के हापुड़ में हाइवे पर दूध से भरा एक टैंकर पलट गया. टैंकर के पलटते ही सड़क पर दूध फैलने लगा जिसे लूटने के लिए आसपास के लोग बाल्टी-बोतल लेकर दौड़ पड़े. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक लोग दूध लेकर फरार हो चुके थे. पुलिस ने क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा करवाया.

Advertisement
X
बर्तनों में दूध भरकर फरार हुए लोग
बर्तनों में दूध भरकर फरार हुए लोग

यूपी के हापुड़ में हाइवे पर दूध से भरे टैंकर के पलट जाने के बाद उसे लूटने की होड़ मच गई. राहगीर और ग्रामीण बाल्टी, बोतलों में दूध भर-भरकर मौके से गायब हो गए. घटना हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के बक्सर के पास हुई.

दरअसल सिंभावली थाना क्षेत्र के बक्सर के पास एक दूध से भरा हुआ टैंकर पलट गया जिसके बाद टैंकर में भरा हुआ हजारों लीटर दूध सड़क पर फैलने लगा. टैंकर से बहते हुए दूध को देखते ही लोग बोतल , बाल्टी और अन्य बर्तनों में दूध भरने लगे.

टैंकर के पास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और लोग दूध के टैंकर से दूध निकालकर ले जाते हुए दिखाई देने लगे. जब मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लोगों को टैंकर से दूध भरने से रोका.

पुलिस ने क्रेन बुलाकर किसी तरह दूध के टैंकर को सीधा करवाया. हालांकि इस घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है लेकिन लोगों ने टैंकर से दूध निकालने का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर जरूर वायरल कर दिया है.

Advertisement

बता दें कि बीते साल ऐसा ही एक मामला यूपी के कासगंज से सामने आया था जहां  रिफाइंड तेल से भरा टैंकर अचानक पलट गया था. टैंकर के पलटने की खबर लगते ही स्थानीय लोग बाल्टियां और डिब्बे लेकर वहां पहुंचे और टैंकर से तेल भरकर फरार हो गए.

जानकारी के मुताबिक, यह टैंकर गुजरात से उत्तराखंड के किच्छा जा रहा था. टैंकर पलटने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई जगह से फट गया, जिसके चलते टैंकर में भरा रिफाइंड ऑयल सड़क पर बहने लगा.

बाल्टियां और डिब्बे लेकर वहां पहुंचे लोगों की भारी भीड़ लग गई थी जिस वजह से काफी लंबा ट्रैफिक जाम भी लग गया था. लोग तेल के लिए एक दूसरे से मारपीट तक करने लगे थे. भीड़ के चलते पुलिस को जाम खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.

(इनपुट - देवेंद्र शर्मा)

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement