मथुरा के पास मालगाड़ी बेपटरी होने के बाद कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. इस वजह से इस रूट से चल रही कई ट्रेनों की परिचालन में बदलाव भी किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार को आगरा मंडल के मथुरा- पलवल खंड के वृंदावन और अझई स्टेशनों के बीच पलवल की दिशा में जा रही कोयला लदी मालगाड़ी बेपटरी हो गई थी.
मालगाड़ी बेपटरी होने की वजह से इस रेलखंड की 04 में से 03 लाइनें बाधित हो गई हैं. इसमें किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है. फिर भी इस रूट से चलने वाली कुछ गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है या उनका मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है.
इस ट्रेन को किया गया कैंसिल
ट्रेन नंबर 14212 (नई-आगरा कैंट) यात्रा प्रारंभ की तिथि 19.09.24 को रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों का बदला रूट
18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी, 19 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-टुंडला-गोविन्दपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-न्यू कटनी जंक्शन (पूर्व सूचित परिवर्तित मार्ग हजरत निजामुद्दीन -गाज़ियाबाद -मितावली -आगरा कैंट के स्थान पर) के रास्ते संचालित होगी.
ट्रेन नंबर 11450 श्री माता वैष्णो देवी धाम कटड़ा-जबलपुर, यात्रा शुरू होने की तिथि 18 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-टूंडला-गोविन्दपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-कटनी, (पूर्व सूचित परिवर्तित मार्ग हजरत निजामुद्दीन -गाजियाबाद -मितावली-आगरा के स्थान पर) के रास्ते संचालित होगी.
ट्रेन नंबर 12550 जम्मू तवी-दुर्ग, यात्रा शुरू होने का दिन 19 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-टूंडला-गोविन्दपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-न्यू कटनी जंक्शन (पूर्व सूचित परिवर्तित मार्ग हज़रत निजामुद्दीन-गाज़ियाबाद-मितावली-आगरा के स्थान पर) के रास्ते संचालित होगी.
ट्रेन नंबर 12616 नई दिल्ली-चेन्नई एग्मोर, यात्रा शुरू होने की तारीख 19 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गाज़ियाबाद –मितावली-एत्मादपुर-आगरा कैंट के रास्ते संचालित होगी.
ट्रेन नंबर 12908 हज़रत निजामुद्दीन-बांद्रा (ट.), यात्रा प्रारंभ होने की तिथि 19 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया दिल्ली कैंट-रेवाड़ी-दौसा-गंगापुर सिटी-सवाई माधोपुर के रास्ते संचालित होगी.
ट्रेन नंबर 12926 अमृतसर-मुंबई सेन्ट्रल, यात्रा शुरू होने की तिथि 19 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया दिल्ली कैंटरेवाड़ी -दौसा -गंगापुर सिटी-सवाई माधोपुर के रास्ते संचालित होगी.
ट्रेन नंबर 22222 हजरत निजामुद्दीन-छत्रपति शिवाजी महाराज (ट.) यात्रा 19 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गाज़ियाबाद-मितावली-एत्मादपुर-आगरा कैंट के रास्ते संचालित होगी.
ट्रेन नंबर 12952 नई दिल्ली-मुंबई सेन्ट्रल, यात्रा प्रारंभ की तिथि 19 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया दिल्ली कैंटरेवाड़ी-दौसा-गंगापुर सिटी-सवाई माधोपुर के रास्ते संचालित होगी.
ट्रेन नंबर 12954 हजरत निजामुद्दीन-मुंबई सेन्ट्रल, यात्रा शुरू होने की तिथि 19 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया दिल्ली कैंटरेवाड़ी-दौसा-गंगापुर सिटी-सवाई माधोपुर के रास्ते संचालित होगी.
ट्रेन नंबर 22182 हज़रत निजामुद्दीन -जबलपुर, यात्रा प्रारंभ की तिथि 19 सितंबर को बदले रूट वाया गाज़ियाबाद-टूंडला-गोविन्दपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-कटनी के रास्ते संचालित होगी.
ट्रेन नंबर 12122 हज़रत निजामुद्दीन -जबलपुर, यात्रा शुरू होने की तिथि 19 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गाज़ियाबाद-टूंडला-गोविन्दपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-कटनी के रास्ते संचालित होगी.