scorecardresearch
 

UP: महाराजगंज में घर के बेसमेंट में मिला सांपों का जखीरा, नजारा देख मचा हड़कंप

महराजगंज जिले से एक अजीब नजारा सामने आया है. यहां एक घर के बेसमेंट में जहरीले सांपो का बड़ा गुच्छा देख लोग हैरान रह गए. बेसमेंट के पानी मे कुछ सांप तैरते नजर आ रहे हैं तो कुछ सांप बेसमेंट की दीवार पर फन निकालते दिखे. तुरंत वन विभाग की टीम को बुलाकर सांपों को रेस्क्यू किया गया.

Advertisement
X
महाराजगंज में घर के बेसमेंट में मिला सांपों का जखीरा
महाराजगंज में घर के बेसमेंट में मिला सांपों का जखीरा

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक अजीब नजारा सामने आया है. यहां एक घर के बेसमेंट में जहरीले सांपो का बड़ा गुच्छा देख लोग हैरान रह गए. बेसमेंट के पानी मे कुछ सांप तैरते नजर आ रहे हैं तो कुछ सांप बेसमेंट की दीवार पर फन निकालते दिखे. घर के मालिक ने वन विभाग को सूचना तो मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने सर्पों का रेस्क्यू किया. तब जाकर लोगों ने राहत का सांस ली. 

दरअसल, महराजगंज जिले में नेपाल सरहद से सटे शोनौली थाना क्षेत्र के हरदी डॉली में एक व्यक्ति के घर में बड़ी मात्रा में साँपो का जखीरा मिला. उसने शोर मचाकर अगल बगल के लोगों को बुला लिया जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने सभी सर्पो का रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ दिया.

बता दें कि बीते फरवरी में उत्तर प्रदेश के रामपुर से ऐसी ही डरा देने वाली खबर आई थी.यहां एक घर में सांपों का जखीरा मिला था. जब वन विभाग को सूचना मिली और टीम मौके पर पहुंची, तो वहां का नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया. घर में एक-दो नहीं बल्कि पूरे 10 सांप मौजूद थे, जिनमें से दो खतरनाक सस्पेक्टिकल कोबरा और आठ रैट स्नेक (Rat snake) शामिल थे. वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी सांपों को रेस्क्यू कर लिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह घर कुछ समय से खाली पड़ा था. इसी वजह से वहां सांपों ने ठिकाना बना लिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement