यूपी की राजधानी लखनऊ में स्टंटबाजी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये इकाना स्टेडियम के पास का है. इसमें कारों का एक काफिला देखा सकता है. इनमें सवार युवक स्टंटबाजी करते दिख रहे हैं. कुछ युवक कार की खिड़की और कुछ सनरूफ से बाहर निकलते हुए स्टंटबाजी कर रहे हैं. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है और आरोपियों की पहचान की जा रही है.
देखिए वीडियो...
बीते दिनों साइबर सिटी गुरुग्राम से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. एक स्टंटबाज कानून की धज्जियां उड़ाता हुआ दिखा था. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. इसमें वो कार के ऊपर बैठकर शराब की बोतल लहराता नजर आया था. वीडियो संज्ञान में आते ही गुरुग्राम पुलिस ने जांच की.
वीडियो में देखा गया कि सफेद रंग की कार पर एक युवक बैठा हुआ था. उसने मास्क से अपना चेहरा ढका हुआ था. एक हाथ में शराब की बोतल थी, जिसे वो लहरा रहा था. उसके साथी दूसरी गाड़ी से उसका वीडियो बना रहे थे. हरियाणवी गाना भी चल रहा था.
इन दिनों रील बनाने के लिए युवा किसी भी हद तक गुजर रहे हैं. इसके चलते वो अपने साथ-साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डालते हैं. पुलिस लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने कई बार लोगों से अपील भी की है की वो ऐसी हरकत न करें.