scorecardresearch
 

पति के साथ मिलकर महिला ने प्रेमी को मारा... जानिए लखनऊ के अर्पित हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 20 मई को एक युवक की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से ही पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी. वहीं, अब पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया है.

Advertisement
X
अर्पित हत्याकांड में गिरफ्तार महिला और उसकी पति
अर्पित हत्याकांड में गिरफ्तार महिला और उसकी पति

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक युवक की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से ही पुलिस जांच में जुटी थी. वहीं, अब पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि अवैध संबंधों के चलते पति पत्नी ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया था. महिला ने अपने पति के साथ मिलकर प्रेमी का तकिए से मुंह दबाकर मौत के घाट उतार दिया था. मामले में आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई तकिया भी बरामद कर ली गई है.

जानें पूरा मामला

सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के तपोवन नगर इलाके में रहने वाले अर्पित यादव की मौत 20 मई को संदिग्ध हालात में हुई थी. अर्पित का शव पड़ोसी राजकुमार उर्फ छोटू मौर्या के मिला था. जिसके बाद परिजनों ने उसे तत्काल लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इस घटना की जानकारी मृतक के भाई मुलायम सिंह यादव ने पुलिस को दी, जिसके बाद सरोजनीनगर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें: लखनऊ हत्याकांड: कहां छिपा है पत्नी और 4 बेटियों का कातिल बदरुद्दीन? हफ्ते भर बाद भी फरार, पुलिस ने पड़ोसियों को उठाया

पुलिस जांच में पता चला कि मृतक अर्पित का प्लॉट आरोपी के घर के सामने था, जहां वह गाय पालता था. अर्पित का आरोपी की पत्नी सुमन मौर्या के साथ अवैध संबंध था. इस बात की जानकारी होने पर सुमन का पति राजकुमार उर्फ छोटू मौर्या विरोध करता था और इस कारण उनके बीच अक्सर मारपीट भी होती थी.

Advertisement

बदनामी से बचने के पति-पत्नी ने मिलकर बनाया प्लान

बदनामी से बचने के लिए राजकुमार और सुमन ने मिलकर अर्पित की हत्या की योजना बनाई. 20 मई को जब अर्पित उनके घर गया तो दोनों ने पानी में नींद की गोली मिलाकर पिला दी. जिससे वह बेहोश हो गया. बेहोश होने के बाद पति-पत्नी ने मुंह दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने 25 मई को दोनों आरोपियों को नादरगंज तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया. सुमन की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तकिया भी बरामद कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement