scorecardresearch
 

लखनऊ के विकास नगर में बिना बारिश धंसी सड़क, हो गया बड़ा गड्ढा

लखनऊ के विकास नगर इलाके में बिना बारिश ही सड़क धंस गई. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि यहां सड़क पर बड़ा गड्ढा हुआ हो. इस साल कई बार लखनऊ की सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हुए, जिनकी जांच अभी भी चल रही है.

Advertisement
X
लखनऊ में बिना बारिश धंसी सड़क
लखनऊ में बिना बारिश धंसी सड़क

लखनऊ का विकास नगर इलाका सड़क धंसने को लेकर लगातार सुर्खियों में रहता है. इस बार तो बिना बारिश के ही पावर हाउस के पास सड़क धंस गई, जिसके बाद उसे बंद कर दिया गया और ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया ताकि कोई घटना न हो. देर रात पुलिस और नगर निगम की टीम ने धंसी हुई सड़क के आसपास बैरिकेडिंग लगा दी. 

जानकारी के मुताबिक, विकास नगर थाना क्षेत्र में पावर हाउस के पास एक सड़क अचानक धंस गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सड़क धंसने के कारणों की जांच शुरू कर दी.  

Video: लखनऊ में अचानक धंसने लगी सड़क, बन गया बड़ा सा गड्ढा

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सड़क को बंद कर दिया और ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया ताकि कोई बड़ी घटना न हो. देर रात पुलिस और नगर निगम की टीम ने धंसी हुई सड़क के आसपास बैरिकेडिंग लगा दी ताकि लोगों को घटनास्थल के पास जाने से रोका जा सके. इसके अलावा विकास नगर में पहले भी तीन बार सड़क धंस चुकी है.

LU के सामने हो गया था 20 फीट का गड्ढा

बीते सितंबर महीने में लगातार हुई तीन दिन की बारिश के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी के ठीक सामने करीब 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया था. जिसके बाद ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया था. गड्ढे के आसपास ट्रैफिक पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी. इससे पहले भी कई बार लखनऊ की सड़कों पर गड्ढे हो चुके थे, जिनकी जांच अभी तक चल रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement