लखनऊ के मदेयगंज इलाके से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. किन्नर सानिया उर्फ सनी ने आरोप लगाया है कि मेहंदी टोला अलीगंज के रहने वाले मारूफ ने उससे शादी कर साथ रहने का वादा किया था. उसने भरोसे का फायदा उठाया और घर से लाखों के जेवर व नकदी लेकर फरार हो गया. सानिया का कहना है कि मारूफ स्कूटी से उसे काम पर छोड़ने जाता था. उस पर भरोसा हो गया था.
पीड़िता के मुताबिक, 21 जनवरी की सुबह करीब 9 बजे वह काम के लिए निकली थी, तभी एक अज्ञात नंबर से फोन आया. कॉल करने वाले ने बताया कि मारूफ ने किसी दूसरी महिला से शादी कर ली है. जल्द विदेश भागने की तैयारी में है. दोपहर करीब एक बजे जब सानिया घर लौटी तो देखा कि मारूफ घर से गायब था और अलमारी से सोने की चेन, मंगलसूत्र, कान के झाले, करीब 250 ग्राम चांदी की पायल, लगभग दो लाख रुपये कैश और अन्य कीमती सामान भी गायब था.
यह भी पढ़ें: पत्नी की इजाजत के बाद पति ने की मंदिर में किन्नर से शादी, अब तीनों रहेंगे एक साथ
सानिया ने आरोप लगाया कि मारूफ पहले भी 7 अक्टूबर 2025 को इसी तरह घर से सामान लेकर भाग चुका था. उस समय मदेयगंज थाने में शिकायत दी गई थी, लेकिन 13 अक्टूबर 2025 को मारूफ ने माफी मांगकर समझौता कर लिया था और दोबारा साथ रहने लगा. पीड़िता का कहना है कि इस बार उसने पूरी योजना के तहत घटना को अंजाम दिया और परिवार भी उसका साथ दे रहा है.
पीड़िता ने मारूफ के पिता इश्तियाक अहमद, मां नुसरत, भाई शावेज, बहन और अन्य परिजनों पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है. सानिया का कहना है कि मारूफ के परिजन उसकी कोई जानकारी नहीं दे रहे, उल्टे गाली-गलौज और बदतमीजी कर रहे हैं. मदेयगंज पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर धोखाधड़ी और चोरी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.