उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगर निगम के डंपिंग यार्ड में भीषण आग लग गई. इससे कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं. आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाना शुरू किया. साथ ही नगर निगम के बुलडोजर से कबाड़ गाड़ियों को हटाने का काम शुरू किया, ताकि आग पर काबू पाया जा सके.
बताया जा रहा है कि सात जेसीबी मशीनों कबाड़ हो रहीं गाड़ियों को आग से हटाकर अलग किया. इन गाड़ियों में आग लगने की वजह से लपटें उठने लगी थीं. इस घटना के बाद नगर आयुक्त सहित नगर निगम के सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे.
यहां देखें वीडियो
बीते दिनों चार मंजिला इमारत में लग गई थी भीषण आग
बता दें कि बीते दिनों लखनऊ में एक चार मंजिला इमारत में आग लगने की घटना सामने आई थी. आग लगते ही आपसाप के इलाके में हड़कंप मच गया था. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू किया था. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया था कि जिम के नीचे बैटरी चार्जिंग की दुकान में संभवत: शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगी थी. घटना के समय कई बैटरी चार्ज हो रही थीं. दुकान में काम कर रहा एक मजदूर झुलस गया था, जिसे अस्पताल भेजा गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान 35 वर्षीय अश्विनी पांडेय के रूप में हुई थी.