लखीमपुर खीरी के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र में छाउछ चौराहे के पास एक दुकानदार को दबंगों ने दिनदहाड़े लाठी-डंडों से पीट दिया. पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यह घटना उस समय हुई जब पीड़ित दुकानदार जगदीश कुमार प्रजापति अपनी दुकान पर पहुंचे ही थे. तभी पड़ोस के रहने वाले अनुज कुमार वर्मा, राजेश वर्मा, रोहित वर्मा और राजेश वर्मा का पुत्र आकर उनसे बहस करने लगे और लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
दबंगों ने दुकानदारों को लाठी-डंडों से पीटा
पीड़ित के बेटे आशीष कुमार प्रजापति ने बताया कि यह विवाद जमीन के बैनामे को लेकर था. आरोप है कि आरोपी खुद को समाजवादी पार्टी से जुड़ा नेता और ठेकेदार बताते हैं और ₹5 लाख खर्च कर कुछ भी करवा लेने की धमकी देते हैं. साथ ही परिजनों को जान से मारने की भी धमकी दी गई.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और जगदीश कुमार की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया
इस मामले पर सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद और कोल्ड ड्रिंक को लेकर कहासुनी सामने आई है. आगे की कार्रवाई सबूतों के आधार पर की जाएगी.