scorecardresearch
 

Kashi Vishwanath: बाबा के भक्तों ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में 6 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे काशी धाम

काशी विश्वनाथ धाम में एक दिन में 6 लाख से भी अधिक श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे. इस आंकड़े ने नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है. खास बात यह है कि गैर-त्योहार के मौके पर पहली बार इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे.

Advertisement
X
काशी विश्वनाथ मंदिर
काशी विश्वनाथ मंदिर

द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा काशी विश्वनाथ के नए बने विश्वनाथ धाम यानी विश्वनाथ कॉरिडोर में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या रोज नए रिकॉर्ड बनाती चली जा रही है. ऐसा नहीं है कि सिर्फ त्योहारों के समय ही श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है, बल्कि गैर त्योहारी दिन भी बाबा विश्वनाथ के दर्शन को पहुंचे अपार श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्ड कायम करती चली आ रही है. 

यही वजह थी कि बीते 31 मार्च को बगैर किसी त्योहार के काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या 6 लाख से ज्यादा तक पहुंच गई. ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है. 

इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने 'आज तक' को बताया कि 31 मार्च 2024 को पर्व अतिरिक्त दिवस में अब तक की सार्वकालिक सर्वाधिक श्रद्धालु संख्या 6 लाख 36 हजार 975 दर्ज होने के साथ मार्च 2024 का माह श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं के आगमन का ऐतिहासिक माह रहा. 

इस माह के सापेक्ष गत वर्ष मार्च 2023 में धाम आने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 37,11,060 थी. यदि पर्व मास की संख्या देखें तो श्रावण मास में अगस्त 2023 माह में धाम पधारने वाले श्रद्धालुओं की सार्वकालिक अधिकतम संख्या 95,62,206 थी. 

Advertisement

वहीं, मार्च 2024 में यह संख्या रिकॉर्ड 95,63,432 दर्ज की गई है. दिसंबर 2021 में नवीन कॉरिडोर उद्घाटन के बाद से ही श्री काशी विश्वनाथ धाम में हैडकाउंटर कैमरा के माध्यम से श्रद्धालुओं की संख्या वैज्ञानिक पद्धति से निरंतर आगणित किए जाने की व्यवस्था संचालित है. 

गौरतलब है कि काशी विश्वनाथ धाम मंदिर में अब तक की सबसे अधिक भीड़ का नया रिकॉर्ड बना है. यह गैर-त्यौहार वाले दिन में श्रद्धालुओं की सबसे अधिक संख्या थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement